Champions Trophy 2025, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा और मोहम्मद शामी ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए एक नजर डालते हैं मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड प्रदर्शन पर।
IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस कर दिया। टीम की तरफ से मोहम्मद शामी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। हालांकि, बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं जाकिर अली ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 68 रनों की जानदार पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
मोहम्मद शामी बनें सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जाहिर खान के आईसीसी टूर्नामेंट में 59 विकेट लेने के रिकॉर्ड को रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। इसके आलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ अपना पांचवा विकेट पूरा करते ही वह आईसीस टूर्नामेंट में पांचवी बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया।
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बनें शामी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपना तीसरा विकेट पूरा करते ही वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज सकलेन मुश्ताक के 104 मैचों में 200 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यह कारनामा केवल 102 मैचों में करके पहले नंबर पर कायम हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।