चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी। टीम इंडिया ने पांच स्पिनर्स को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया, जिससे कई क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस हैरान रह गए। सवाल उठने लगे कि क्या भारत को इतने स्पिनर्स की जरूरत थी?
भारतीय स्क्वॉड में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभाल रहे हैं। खास बात यह रही कि चयनकर्ताओं ने आखिरी वक्त पर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर अपनी राय स्पष्ट कर दी है।
कप्तान रोहित शर्मा ने पांच स्पिनर्स के चयन पर आलोचकों को दिया करारा जवाब
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले मैच से पहले जब रोहित शर्मा से टीम में पांच स्पिनर्स के चयन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे एक रणनीतिक फैसला बताया।
रोहित ने कहा, “हमारे पास असल में दो मुख्य स्पिनर हैं और तीन ऑलराउंडर। मैं इसे पांच स्पिनर के रूप में नहीं देखता। जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर हमें गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरी टीमें अगर छह तेज गेंदबाजों को स्क्वॉड में रखती हैं, तो कोई यह सवाल नहीं करता कि वे जरूरत से ज्यादा पेसर्स ले गए हैं। यह उनकी ताकत होती है और हम अपनी ताकत पर ध्यान दे रहे हैं।”
बुमराह की गैरमौजूदगी से तेज गेंदबाजी विभाग को झटका
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से कई दिन पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग चुका था। भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में पीठ की चोट लगी थी, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय फास्ट बॉलिंग अटैक पर भी असर पड़ सकता है।
20 फरवरी को खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। सभी की नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि भारत का स्पिन-हेवी कॉम्बिनेशन कितना कारगर साबित होता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।