Champions Trophy 2025, Ind vs Pak: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तानी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई।
पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद धीमी की और शुरुआती 10 ओवरों में ही दो विकेट खो दिए। कप्तान बाबर आज़म (23 रन, 26 गेंद) अच्छा खेल रहे थे लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे।
इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक़ भी (10 रन, 26 गेंद) अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। बात दें कि, तीसरे विकेट के लिए सऊद शकील (62 रन, 76 गेंद) और मोहम्मद रिज़वान (46 रन, 77 गेंद) ने 100 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। सऊद शकील का अर्धशतक (63 गेंदों में 4 चौकों के साथ) पाकिस्तान के लिए राहत की खबर लेकर आया, लेकिन उनके आउट होते ही टीम फिर से संघर्ष करने लगी। 37.6 ओवर के खेल तक पाकिस्तान 170/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।
भारतीय गेंदबाजों का प्रभावशाली प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 3/40 की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान की टीम को धरशाई कर दिया। भारत की तरफ से अन्य गेंदबाजों में हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल (10 ओवर, 49 रन, 1 विकेट) और रविंद्र जडेजा (7 ओवर, 40 रन, 1 विकेट) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी (8 ओवर, 43 रन) और हर्षित राणा (7.4 ओवर, 30 रन, 1 विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की और पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा।
पाकिस्तान की पारी को ध्यान से देखेंगे तो, पाकिस्तान ने पहले 10 ओवरों में 52 रन बनाए लेकिन 2 विकेट भी गंवा दिए। हालांकि, कुछ देर के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 25.3 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए लेकिन 33.2 ओवर में 151 रनों पर मोहम्मद रिज़वान का विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाव और बढ़ा दिया। 36.1 ओवर में 165 रनों पर पांचवां विकेट गिरने के बाद टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े दो महत्वपूर्ण कैच

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में गेंदबाजी तो शानदार की, लेकिन फील्डिंग में कुछ चूक देखने को मिली। मोहम्मद रिज़वान जब 44 रन पर खेल रहे थे, तब 33वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित राणा ने लॉन्ग ऑन पर उनका एक ऊंचा और मुश्किल कैच छोड़ दिया। हालांकि, वह अगले ही ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए और 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके अलावा, अक्षर के उसी (पारी के 34वें) ओवर में सऊद शकील जब 57 रन पर खेल रहे थे, तब कुलदीप यादव ने लॉन्ग ऑन पर उनका एक मुश्किल कैच टपका दिया। लेकिन शकील भी अगले ओवर में हार्दिक की गेंद पर कैचआउट होकर पवेलियन लौट गए। शकील 72 गेंदों पर 58 रनों का योगदान ही दे सके।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पाकिस्तान की टीम को 19.4 ओवरों के खेल में पाकिस्तान को सिर्फ 241 रनों पर समेटने मे सफल रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस लक्ष्य का पीछा कैसे करता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।