Champions Trophy 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जब 19वां ओवर डालने आए, तो अंपायर ने उन्हें रोक दिया।
वजह थी उनके हाथ की टेपिंग। अंपायर ने उनसे पट्टी हटाने को कहा, लेकिन इसका अंजाम जडेजा के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा। चार गेंद बाद ही उनके हाथ से खून टपकने लगा। आइए जानते हैं मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के साथ हुए घटना के बारे में विस्तार से।
जडेजा की पट्टी पर अंपायर ने जताई आपत्ति

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन टिके हुए थे। 19वां ओवर करने आए रविंद्र जडेजा को अंपायर ने अचानक रोक दिया। अंपायर ने उनकी बाईं कलाई पर बंधी पट्टी को हटाने के लिए कहा।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस मामले में अंपायर से बातचीत की, लेकिन फैसला नहीं बदला। आखिरकार, जडेजा को अपनी पट्टी हटानी पड़ी।
ओवर के बीच में जडेजा का खून टपका
पट्टी हटाने के बाद जडेजा ने अपना ओवर जारी रखा और चार गेंद फेंक चुके थे। तभी चौथी गेंद पर उन्होंने बॉल रोकने के लिए डाइव लगा दी। बॉल उनके हाथ से टकराई और चोट लगने के बाद खून टपकने लगा। हालांकि, इस चोट के बावजूद जडेजा रुके नहीं।
https://twitter.com/Rkc1511165/status/1896869579642814685?
लाबुशेन को फिर किया शिकार
चोट के बावजूद जडेजा ने अपने स्पेल को जारी रखा। 23वें ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को LBW आउट कर दिया। लाबुशेन ने 36 गेंदों में 29 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट में चौथी बार था जब जडेजा ने लाबुशेन का विकेट लिया। लाबुशेन ने 180 गेंदों पर जडेजा का सामना किया है, जिसमें से 90 डॉट बॉल्स रही हैं और उन्होंने सिर्फ 120 रन बनाए।
जडेजा ने इंग्लिस को भी भेजा पवेलियन
27वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने जॉश इंग्लिस का भी विकेट झटक लिया। इंग्लिस ने विराट कोहली को आसान सा कैच थमा दिया और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव
इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। कूपर कोनोली को मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया। तनवीर सांघा को स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका दिया गया।
39 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 207 रन था। क्रीज पर एलेक्स कैरी और बेन ड्वार्शुइस डटे हुए थे। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम उतारी थी, उसी प्लेइंग इलेवन के साथ यह मैच खेल रहा है।
जडेजा का संघर्ष और टीम के लिए समर्पण

जडेजा के इस पूरे घटनाक्रम ने दिखा दिया कि वो भारतीय टीम के लिए किस हद तक समर्पित हैं। चोट के बावजूद उन्होंने अपना स्पेल पूरा किया और भारत के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकाले। क्या जडेजा का यह प्रदर्शन भारत को फाइनल तक पहुंचाने में मदद करेगा यह देखना दिलचस्प होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।