IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने फाइनल मुकाबले में वो कर दिखाया जिसकी हर भारतीय फैन को उम्मीद थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कुलदीप ने अपने करिश्माई स्पिन से रचिन रवींद्र को चारों खाने चित कर दिया और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। एक समय कुलदीप को ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि क्यों कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा बनाए रखा।
जब कुलदीप यादव बने थे ट्रोलर्स के निशाने पर

सेमीफाइनल से पहले कुलदीप यादव को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। पिछले कुछ बड़े मैचों में वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे, जिससे कई फैंस ने उन्हें भारतीय टीम के लिए ‘बोझ’ तक करार दे दिया था। यहां तक कि कुछ विशेषज्ञ भी कह रहे थे कि टीम इंडिया को फाइनल में किसी और स्पिनर को मौका देना चाहिए।
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप पर भरोसा जताया और उनकी काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया। रोहित ने साफ कहा था कि कुलदीप एक मैच विनर हैं और जब समय आएगा, तो वह अपनी अहमियत साबित करेंगे। और ठीक ऐसा ही हुआ जब फाइनल में कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की वापसी कराई।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की और विल यंग व रचिन रवींद्र की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी बनाई। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन फिर आया कुलदीप यादव का जादू।
कुलदीप यादव ने उड़ाई रवींद्र की गिल्लियां
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने एक शानदार गुगली फेंकी, जिसे रचिन रवींद्र पढ़ नहीं पाए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और अंदर की ओर तेजी से घुसी। रवींद्र डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद ने उनके बैट और पैड के बीच की खिड़की को भेदते हुए सीधे स्टंप उड़ा दिए।
रवींद्र कुछ समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ क्या हुआ। इस विकेट के बाद कुलदीप का जोश देखने लायक था, वहीं भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। यह विकेट भारत के लिए बेहद अहम था, क्योंकि रवींद्र इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में थे और पिछले तीन मैचों में दो शतक जड़ चुके थे। अगर वह लंबी पारी खेलते, तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे।
CASTLED! | | #KuldeepYadav makes the impact straightaway, as #RachinRavindra is cleaned up courtesy a sharp googly! 💪🏻#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/VEl1RJOxfE
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
भारत की जबरदस्त वापसी

कुलदीप यादव ने इसी ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इन दो बड़े झटकों ने न्यूजीलैंड की पारी की लय बिगाड़ दी और भारत ने फाइनल मुकाबले में शानदार वापसी कर ली।
जो कुलदीप यादव कुछ समय पहले तक आलोचनाओं का सामना कर रहे थे, वही अब भारत के हीरो बन चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा का उन पर भरोसा सही साबित हुआ और कुलदीप ने दिखा दिया कि बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में ही चमकते हैं। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत पाती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।