Champions Trophy 2025, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जा रहा है। बॉलीवूड अभिनेता सनी देओल के साथ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस मैच को लाइव देखते हुए देखे गए।

बता दें कि, धोनी को जियोहॉटस्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है। वह पिछले कई दिनों से भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के लिए विज्ञापन करते नजर या रहे थे। भारत-पाक मुकाबले के दौरान उन्हें टीवी पर जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर बड़े टीवी स्क्रीन पर कुछ फैंस के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। इस दौरान वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए भी दिखे।
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने पॉवरप्ले में बाबर आजम और इमाम-उल-हक के रूप में दो विकेट जल्दी गँवा दिए। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैचआउट कराया, जबकि इमाम अक्षर पटेल की एक डायरेक्ट हिट पर पवेलियन लौटे। हालांकि, उसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील के बीच एक साझेदारी पनपी है।
दोनों टीमों के लिए अहम है यह मुकाबला

गौरतलब हो कि, डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की टीम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी विजेता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत हार के साथ हुई है, जिससे यह मुकाबला उनके लिए करो या मरो की स्थिति में बन चुका है। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है और इस मैच को जीतकर प्लेऑफ़ की टिकट कटा लेगी।
ऐसी है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), तैय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।