Pak vs Nz Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार 19 फरवरी से हो रही है। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम से है। ये मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मैच के साथ हो रही है, ऐसे में इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी। ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच कैसी है।
कराची की पिच पर जमकर बरसते हैं रन

कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इस मैच में बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है। इस मैदान पर खेले गए 78 वनडे मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 36 बार जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 39 बार जीती है। दूसरी पारी में इस विकेट पर स्पिनर्स को कुछ पकड़ मिल सकती है। एशिया कप 2008 में भारत बनाम हांगकांग मैच में इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर आया था जब टीम इंडिया ने 374 रन बनाए थे।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
कराची में दिन के समय बदल छाए रहेंगे और बिच बिच में धुप निकलने का भी अनुमान हैं लेकिन मौसम खेल के अनुकूल हे रहेगा। 54% ह्यूमिडिटी के साथ 10% बारिश होने की उम्मीद है। हवा 21 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: फखर जमान, सऊद शकील, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रूर्क
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।