Champions Trophy 2025: पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस समय वह ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में अब उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में जैसे ही उन्होंने अपना पहला छक्का लगाया तो उसी के साथ उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच में वह 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित :-
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही अपना पहला छक्का लगाया तो उसी के साथ वह ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इसी के साथ अब उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 51 पारियों में 64 छक्के लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कुल मिलाकर 1,977 रन बनाए हैं।

उन्होंने अपने शानदार क्रिकेट करियर में इन मैचों में खेलते हुए 5 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के मामले में पहले ही क्रिस गेल से आगे निकल गए हैं।
ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित के आंकड़े :-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ICC वनडे टूर्नामेंट की 42 पारियों में खेलते हुए कुल 65 छक्के लगा चुके हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 55.38 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 2,160 रन भी बना लिए हैं।

जबकि इस बीच उनके बल्ले से 8 शतक और 10 अर्धशतक भी आए हैं। तभी तो अब उनकी यह खास उपलब्धि एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी स्थिति को और भी मजबूत करती है। इसके अलावा रोहित पहले 10 ओवरों में विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।