भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले से पहले कई क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया था कि यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा का वनडे करियर का अंतिम पड़ाव हो सकता है।
हालांकि, फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वह अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं।
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को किया खारिज
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत की जीत की नींव रखी और अंततः टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से उनके वनडे संन्यास की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा, “मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं यह बयान सिर्फ इसलिए दे रहा हूं ताकि आगे कोई अफवाह न फैले।”
क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा?
2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से उनकी फॉर्म को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में कई फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
हालांकि, उनके हालिया बयान से यह संकेत मिलता है कि 37 वर्षीय यह अनुभवी बल्लेबाज 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकता है। उनकी मौजूदा फॉर्म और टीम में उनकी भूमिका को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अभी कुछ और साल वनडे क्रिकेट में नजर आ सकते हैं।
भारत की ऐतिहासिक जीत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया, क्योंकि इससे पहले 2024 में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।