SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका (SA) और न्यूजीलैंड (NZ) की टीमें आमने-सामने होंगी।
मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस अहम जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से किसका पलड़ा भारी है? आइए, एक नजर डालते हैं SA vs NZ के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर।
SA vs NZ के बीच अब तक के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड अब तक 73 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से साउथ अफ्रीका ने 42 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 26 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
अगर जीत प्रतिशत की बात करें तो साउथ अफ्रीका 57.5% जीत दर के साथ आगे है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत दर 35.6% रही है। कुल मिलाकर, ऐतिहासिक आंकड़े साउथ अफ्रीका के पक्ष में हैं, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट में चौंकाने का माद्दा रखती है।
पिछले 5 वनडे मुकाबलों का हाल
अगर हाल के पांच वनडे मैचों को देखें, तो न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने दो बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत इसी टूर्नामेंट में 10 फरवरी 2025 को हुई थी, जहां न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 1 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका ने पुणे में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
2 अक्टूबर 2023 को तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। 19 जून 2019 के वर्ल्ड कप मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। वहीं, 4 मार्च 2017 को साउथ अफ्रीका ने ऑकलैंड में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन आंकड़ों से साफ है कि हाल के मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
गद्दाफी स्टेडियम में SA vs NZ का रिकॉर्ड
गद्दाफी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया था। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जहां सीम मूवमेंट बहुत कम देखने को मिलती है।
ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग नहीं मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी। इस लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि चेज़ करना यहां फायदेमंद हो सकता है।
कौन मारेगा फाइनल का टिकट?
साउथ अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म शानदार है, और उन्होंने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड को पिछले मैच में भारत के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, न्यूजीलैंड का ICC टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन हमेशा दमदार रहता है, और उनके पास केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।