Champions Trophy 2025, SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम रविवार को भारतीय टीम से टकराएगी। मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम रविवार 9 मार्च को भारत के साथ दुबई में मुकाबला खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है और उनके सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
हेड टू हेड आंकड़े

वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड अब तक 73 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से साउथ अफ्रीका ने 42 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 26 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
अगर जीत प्रतिशत की बात करें तो साउथ अफ्रीका 57.5% जीत दर के साथ आगे है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत दर 35.6% रही है। कुल मिलाकर, ऐतिहासिक आंकड़े साउथ अफ्रीका के पक्ष में हैं, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट में चौंकाने का माद्दा रखती है।
पिछले 5 वनडे मुकाबलों का हाल

अगर हाल के पांच वनडे मैचों को देखें, तो न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने दो बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत इसी टूर्नामेंट में 10 फरवरी 2025 को हुई थी, जहां न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 1 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका ने पुणे में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
पिच रिपोर्ट:
आज की पिच इकबाल छोर से 75 मीटर की बाउंड्री है और दूसरी तरफ की बाउंड्री छोटी है। डेल स्टेन का कहना है कि यह एक सुंदर विकेट है, सपाट और सख्त है और यहाँ पर थोड़ी घास है, लेकिन साइडवेज मूवमेंट के लिए पर्याप्त नहीं है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकता है। स्विंग भी हो सकती है, जो उच्च रिलीज पॉइंट के साथ मिलकर एक चुनौती होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विल ओ’रुरके
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।