Yogasana Championship: एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ द्वारा समर्थित यह चैंपियनशिप योगासन को ओलंपिक में शामिल करने की दिशा में यह अनोखी पहल है। दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत 29 से 31 मार्च तक यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में करने वाला है।
इस बार एशियाई योगासन चैंपियनशिप में कुल 16 देश भाग लेने वाले हैं। भारतीय खेल मंत्रालय और योगासन भारत के सहयोग से आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप का उद्देश्य योगासन की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक महत्व को अपनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका शानदार प्रदर्शन करना है।

एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ द्वारा समर्थित यह चैंपियनशिप योगासन को ओलंपिक में शामिल करने की दिशा में यह अनोखी पहल है। इस बीच भारतीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक विज्ञप्ति में जारी करते हुए कहा है कि, “भारत की धरती योग की जन्मभूमि रही है। तभी तो दूसरी बार भारत को एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हो रहा है। वहीं यह हमारे प्राचीन ज्ञान का उत्सव भी है जो अब आधुनिक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित हो रहा है।”

इसके आगे मनसुख मांडविया ने कहा है कि, “हम योगासन को वैश्विक खेल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब यह चैंपियनशिप उस लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। तभी तो अब हम इस आयोजन के माध्यम से योगासन की उपयोगिता खेल के संदर्भ में समझ सकेंगे। इसके अलावा इस खेल में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से जीवन को बदलने की शक्ति भी है।”

इसके आगे एशियाई योगासन के अध्यक्ष संजय मालपानी ने इस चैंपियनशिप के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा है कि, “योगासन चैंपियनशिप योगासन को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित करने के हमारे मिशन में एक निर्णायक क्षण है। अब हम इसमें आधुनिक एथलेटिक उत्कृष्टता के साथ परंपरा के मिश्रण को देख रहे हैं।”

इसके अलावा विश्व योगासन के महासचिव जयदीप आर्य ने भी कहा है कि, “इस योगासन चैंपियनशिप में पूरे एशिया के असाधारण खिलाड़ी एक मंच पर साथ आने वाले हैं। जो इस प्राचीन अभ्यास की ताकत, लचीलापन और अनुशासन का प्रदर्शन करने वाले हैं। इसके आगे योगासन में भारत के अध्यक्ष उदित शेठ ने कहा कि भारत इस प्राचीन खेल के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।