Champions Trophy 2025, SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र और केन विलियंसम ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।
रचिन रविन्द्र और विलियमसन ने लगाया शानदार शतक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 108 रनों की पारी और केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी शानदार शतकीय पारी खेली। किवी टीम की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट में यह रचिन का 5वाँ शतक और केन का चौथा शतक था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टीम का पहला विकेट विल यंग (23 गेंदों में 21 रन) के रूप में गिरा।
न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन और रचिन रविन्द्र ने 164 रनों की पार्टनरशिप के बदौलत की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रका के सामने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।