Virat Kohli and Obstructing the Field Rule: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाकर भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली 41 के स्कोर पर ही आउट हो सकते थे? पाकिस्तान के पास उन्हें ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट करवाने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने इसे हाथ से जाने दिया।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कैसे बच गए कोहली?
मैच के 21वें ओवर में, हारिस रऊफ की गेंद पर कोहली ने हल्का सा धक्का देकर एक तेज सिंगल लिया। थ्रो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ आया, लेकिन कोहली तब तक क्रीज में पहुंच चुके थे। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद उन्होंने गलती से गेंद को हाथ से रोक दिया।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस पर अपील कर दी होती, तो अंपायर कोहली को ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट दे सकते थे। उस समय कोहली 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, और अगर वे आउट हो जाते, तो पाकिस्तान को बड़ी सफलता मिल सकती थी।
क्या है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम?
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, कोई भी बल्लेबाज तब आउट दिया जा सकता है जब वह जानबूझकर फील्डिंग टीम के खेल में बाधा डालता है।
अगर बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से रोकता है और उसका उद्देश्य खुद को बचाना नहीं होता, तो उसे आउट दिया जा सकता है। इस नियम के तहत आउट होने पर गेंदबाज को विकेट का श्रेय नहीं मिलता। इसके अलावा, अगर कोई बल्लेबाज किसी फील्डर को कैच लेने से रोकता है, तो भी वह आउट हो सकता है। इतना ही नहीं, अगर बल्लेबाज खेल में रहते हुए जानबूझकर थ्रो को रोकता है या फील्डरों के रास्ते में आता है, तो उसे आउट करार दिया जा सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस पर ध्यान नहीं दिया और विराट कोहली को दूसरा मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को शतक में बदला और भारत को बड़ी जीत दिलाई। अगर पाकिस्तान ने सही समय पर अपील कर दी होती, तो शायद मैच की कहानी कुछ और होती!
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।