IPL 2025, Team India tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुबई में रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है और टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। हालांकि, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है, जिससे आईपीएल 2025 पर भी असर पड़ सकता है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद भारत में आईपीएल शुरू होने वाला है और उसके बाद भर्ती टीम को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को फिर दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होना है।
भारत को जून में करना है इंग्लैंड का दौरा

दरअसल, जून में भारत को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त रहेंगे और उन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले लाल गेंद के साथ अभ्यास करने का मौका नहीं मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबित आईपीएल के दौरन BCCI लाल गेंद के साथ तैयारी करने के लिए सत्र का आयोजन करेगा और इसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होगा। बता दें कि इसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में चर्चा हो चुकी है और आईपीएल के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी रेड बॉल के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
2007 के बाद से भारत नहीं जीता है इंग्लैंड में सीरीज

इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने साल 2007 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है। भारतीय टीम ने साल 2021 में 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी, लेकिन कोविड की वजह से एक साल बाद खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की और उन्होंने सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।