IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट 11 रन और ओली पोल 16 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।
इंग्लैंड टीम को मिली शानदार शुरुआत :-

भारतीय टीम के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत भी काफी दमदार रही। इंग्लैंड की टीम के पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिर भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। तब उन्होंने जैक क्राउली को आउट करके पवेलियन भेजा। इस मैच में क्राउली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके भी लगाए।
अंशुल कंबोज ने लिया अपना पहले टेस्ट विकेट :-

इसके बाद फिर टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज डकेट को आउट किया। इसके अलावा यह अंशुल कंबोज का टेस्ट में पहला विकेट था। इस मैच में डकेट ने 94 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके भी लगाए। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोल 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऐसी रही थी भारत की पहली पारी :-

इस मैच में टॉस को जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी मैच के दूसरे दिन 358 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में भारत के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए। जबकि केएल राहुल 46 रन और शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी टीम के लिए 27 रन बनाए। जबकि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिया। उनके अलावा जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स और लियाम को 1-1 विकेट मिला।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।