Curtis Campher Creates History with 5 Wickets in 5 Balls in T20 Match: आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ पांच गेंदों में लगातार पांच विकेट झटककर ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले पुरुषों के प्रोफेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था।
कर्टिस कैंफर 5 गेंदों में पलट दिया मैच
मंस्टर रेड्स और नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के बीच यह मुकाबला डबलिन में खेला गया, जहां मंस्टर रेड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 189 रन बनाए थे। जवाब में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की टीम 87 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तभी कप्तान कर्टिस कैंफर ने अपनी गेंदबाज़ी से मैच का रुख ही बदल दिया।
उन्होंने अपने दूसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर और तीसरे ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर वॉरियर्स को 88 रन पर समेट दिया। इसी के साथ वह मेंस प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में ट्रिपल हैट्रिक (5 गेंदों पर 5 विकेट) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
कैसे गिरे पांच विकेट?
पहला विकेट 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिला, जब जारेड विल्सन का ऑफ स्टंप उड़ गया। अगली ही गेंद पर ग्रहाम ह्यूम एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन ने डीप मिडविकेट की ओर खराब शॉट खेला और कैच थमा बैठे।
इसके बाद आए रॉबी मिलर, जो पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। आखिरी बल्लेबाज़ जॉश विल्सन ने भी कोई खास प्रतिरोध नहीं किया और क्लीन बोल्ड हो गए।
यहाँ देखें वीडियो:
🔥 YOU JUST SAW SOMETHING NO ONE’S EVER DONE BEFORE!
5️⃣ balls. 5️⃣ wickets. 1️⃣ name etched in history – Curtis Campher is now the first bowler in the world to take 5 wickets in 5 deliveries in professional cricket!#CurtisCampher #WorldRecord pic.twitter.com/5AJ8gmnAVu
— FanCode (@FanCode) July 11, 2025
कैंफर बोले – “पता ही नहीं चला क्या हो रहा है”
मैच के बाद कैंफर ने कहा, “ओवर बदल रहा था तो मुझे खुद भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैंने बस सादगी से गेंदबाज़ी की और सब कुछ अपने आप हो गया।”
जब उनसे पूछा गया कि अगर अगला बल्लेबाज़ होता तो क्या छठा विकेट भी ले सकते थे, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “नहीं, मुझे नहीं लगता। जैसा हुआ, उसी में खुश हूं।”
चोट से वापसी के बाद धमाकेदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि, यह कैंफर का सिर्फ दूसरा मैच था, पिछले महीने उंगली की चोट के कारण वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वापसी वाले पहले मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज़ी नहीं की थी।
इस मैच में उन्होंने 24 गेंदों में 44 रन भी बनाए, और फिर 2.3 ओवर में 5 रन देकर 16 विकेट लेते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
उन्होंने कहा, “चोट के दौरान समय मुश्किल होता है, आप जिम में होते हैं और खुद से लड़ रहे होते हैं। वापसी करके टीम के साथ रहना, मैदान में होना और खुद पर दबाव बनाकर अच्छा प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है।”
महिला क्रिकेट में इससे पहले हो चुका है यह कारनामा
हालांकि, यह पुरुष क्रिकेट में पहली बार हुआ है, लेकिन महिला क्रिकेट में यह कारनामा पहले ही हो चुका है। जिम्बाब्वे की ऑलराउंडर केलिस न्दलोवू ने 2024 में जिम्बाब्वे अंडर-19 की ओर से खेलते हुए पांच गेंदों में पांच विकेट लिए थे। लेकिन पुरुषों के प्रोफेशनल क्रिकेट में यह पहली घटना है और कैंफर ने खुद को एक इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।