Domestic Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कब खेला था अंतिम डोमेस्टिक मैच, क्या पता भी है आपको
Domestic Match: इस मौजूदा समय में एक बार फिर से भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने की चर्चा शुरू हो गई है।

Domestic Match: इस मौजूदा समय में एक बार फिर से भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट (Domestic Match) में खेलने की चर्चा शुरू हो गई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों ने अपना अंतिम डोमेस्टिक क्रिकेट मैच (Domestic Match) कब खेला था। अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी।

इसमें भारतीय टीम को बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम के हारने पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल भी उठने लगे है। तभी तो फिर से भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Match) में खेलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच क्या आपको याद है कि विराट और रोहित ने पिछला डोमेस्टिक मैच कब खेला था।
रोहित शर्मा ने साल 2016 में खेला अंतिम Domestic Match :-
भारत के लिए टेस्ट और वनडे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट की शान रहे हैं। वह काफी लंबे – लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते है। जिनको देखर सभी क्रिकेट फैंस काफी इंज्वॉय करते हैं।

इस बीच अगर उनके आखिरी डोमेस्टिक मैच (Domestic Match) की बात करें तो उन्होंने घरेलू रेड-बॉल मैच साल 2016 में खेला था। उस समय रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। जबकि टीम के अन्य स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में वह नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे। इसके अलावा उन्होंने अपने अंतिम मैच में क्रमशः 30 और 32* रन भी बनाए थे।
विराट कोहली ने साल 2012 में खेला अंतिम डोमेस्टिक मैच :-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले 10 सालों से भी अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना एकक्षत्र राज स्थापित किए हुए है। इसी बीच अभी भी उन्होंने अपनी फिटनेस को उस लेवल का बनाया है की वह अधिक से अधिक मुकाबले खेल सके। वहीं अब उनके अंतिम डोमेस्टिक मैच (Domestic Match) की बात करें तो विराट ने लगभग 12 साल पहले इस मुकाबले को खेला था।

तब किंग कोहली ने साल 2012/13 के रणजी ट्रॉफी में (Domestic Match) दिल्ली की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह मुकाबला खेला था। उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 के स्कोर बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बेहद सफल घरेलू सीरीज भी खेली थी। जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए थे।

इसी दौरान उनके अंतिम घरेलु मुकाबले (Domestic Match) की दोनों पारियों में उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था। भारतीय दिग्गज ने आखिरी बार साल 2010 में रेड बॉल यानी डोमेस्टिक लेवल पर टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके अलावा तब उन्होंने पहली बार ईरानी कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद फिर वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम के लिए 3 मैच खेले थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।