ऐसे 5 बल्लेबाज जो T20I फॉर्मेट में नहीं हुए कभी शून्य पर आउट
यहाँ जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी ..
5 Batsmen Who Were Never Out on Zero in T20I Format: क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा तक के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन इन्होने भी शून्य अपर अपना विकेट खोया है। इन खिलाड़ियों के साथ कई और भी दिग्गज खिलाड़ी हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया है।
अगर बात करें टी20 फॉर्मेट की तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस फॉर्मेट में कभी शून्य के स्कोर पर अपना विकेट नहीं गंवाया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टी20 फॉर्मेट में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट न होने वाले बल्लेबाज | 5 Batsmen Who Were Never Out on Zero in T20I Format
5. मार्लोन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स कभी टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। साल 2007 में डेब्यू करने वाले सैमुअल्स ने 2018 तक की अपने 65 पारियों में बल्लेबाजी की थी लेकिन इस दौरान वह एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए। बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 1611 रन दर्ज है। वह 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज टीम के जीत के हीरे थे और साल 2016 की विजेता टीम में भी सैमुअल्स थे।
4. दीपेन्द्र सिंह ऐरी
नेपाल के धाकड़ बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी भी अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। बता दें कि, ऐरी एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा भी कर चुके हैं। उन्होंने अपने 65 पारियों में 1725 रन बनाए हैं। उनके पास सैमुअल्स को पीछे छोड़ने का मौका है लेकिन अभी उनका करियर काफी बाकी है। ऐसे में जीरो पर आउट होते ही वह इस लिस्ट से बाहर हो जाएंगे।
3. दिनेश चांडीमल
श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को भी आज तक कोई भी गेंदबाज जीरो पर आउट नहीं कर पाया है। 2010 से 2022 के बीच वह 61 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी करने उतरे हैं इस दौरान उनका औसत 20 से भी कम का है लेकिन वह शून्य पर कभी आउट नहीं हुए हैं।
2. फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि, फाफ साल 2020 से साउथ अफ्रीका टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 50 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 35.53 की औसत से 1528 रन भी बनाए हैं लेकिन वो भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए हैं।
1.नजमुल हुसैन शांतो
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनका टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद साधारण रहा है और उन्होंने 49 मैचों की 47 पारियों में 22.85 की औसत और 108 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बता दें कि, अभी तक वह सिर्फ 4 ही फिफ्टी लगा पाए हैं। ऐसे रिकॉर्ड होने के बावजूद भी वह कभी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।