ENG VS IND: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मेनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ घटा है। इस मैच में एक बार फिर टॉस को हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके बाद पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन बाद में यह काफी लड़खड़ा गई। वहीं मैच के पहले दिन 68वें ओवर में भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के दाहिने पांव में गंभीर चोट आई है। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस पर बिठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर अपनी राय रखी है।
ऋषभ पंत की चोट पर बोले पोंटिंग :-

यह हादसा मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान 68वें ओवर में घटा था। उस ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद थे। इंग्लैंड के राइट आर्म पेसर ने ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर लेंथ डाली थी। उस पर भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की थी। तब गेंद बल्ले को छकाती हुई सीधी उनके दाहिने पांव पर जा लगी। इसके बाद पंत दर्द से कराह उठे थे।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
तब उनको चलने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद यह 27 वर्षीय खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से अपना पांव जमीन पर रख पा रहे थे। फिर भारतीय टीम के फिजियो ने फौरन आकर उनका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन तब भी उनको राहत न मिलने पर एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऐसी चोट बहुत खतरनाक होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी के पांव में तुरंत सूजन आना अच्छे संकेत नहीं हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पोंटिंग ने दिया बयान :-
FEEL FOR RISHABH PANT, Comeback Stronger. pic.twitter.com/dQ7YXfWg7f
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ऋषभ पंत को लेकर कहा कि, “ऋषभ पंत की चोट बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने मुश्किल से ज़मीन पर पैर रखा है। मेरे लिए चिंता की बात थी कि उन्हें तुरंत सूजन आ गई है। मैं खुद भी मेटाटार्सल चोट से गुजर चुका हूं। ये छोटी और नाज़ुक हड्डियां होती हैं। पंत उस पर कोई वज़न नहीं डाल पा रहे थे। तभी तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा है।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।