बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इसके साथ ही साथ उन्हें यह भी पॉवर दिया गया है कि वह अपने इच्छानुसार कोचिंग स्टाफ का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई बॉलिंग कोच नियुक्त करने के मामले में गंभीर के खिलाफ जा सकती है।
Gautam Gambhir ने बॉलिंग कोच के लिए सुझाया है Vinay Kumar का नाम

गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही बीसीसीआई को बॉलिंग कोच के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) का नाम सुझाया है। हालांकि, एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि, बोर्ड उनके इस नाम से सहमत नहीं है और वह किसी दूसरे को बॉलिंग कोच बनाना चाहती है।
बॉलिंग कोच के लिए BCCI की राडार पर हैं Zaheer Khan और Lakshmipathy Balaji

रिपोर्ट की मानें तो, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के लिए बीसीसीआई की राडार पर दो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) हैं। दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों में आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई है। जहीर मुम्बई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं, तो बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काम कर चुके हैं। दोनों ही गेंदबाजों को तीनों फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है।

बालाजी तमिलनाडु की घरेलू टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब उनका साथ छोड़ दिया है। इस समय बालाजी और जहीर दोनों किसी भी टीम के लिए कोचिंग नहीं कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि, बालाजी ने टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनने के लिए ही तमिलनाडु की कोचिंग छोड़ी है।
बीसीसीआई को Abhishek Nayar से नहीं है कोई आपत्ति
बता दें कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का नाम टीम इंडिया के बैटिंग कोच पद के लिए सुझाया है, जिस पर बीसीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है। क्योंकि नायर केकेआर एकेडमी के हेड और आईपीएल में केकेआर के बैटिंग कोच हैं और उन्होंने कई नए खिलाड़ियों को निखारने और पुराने खिलाड़ियों के साथ काम करके उनकी कमियाँ दूर करने में अहम भूमिका निभाई है।