IND vs ZIM 3rd T20I Match Report
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मैच (IND vs ZIM 3rd T20I) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जिसमें मेहमान भारतीय टीम ने 23 रनों से आसान जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (3/15) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने IND vs ZIM 3rd T20I मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंद पर 66 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद पर 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग बुजारबानी के अलावा कोई भी गेंदबाज ना ही किफायती साबित हुआ और ना ही उनके अलावा किसी ने कोई विकेट चटकाया। रजा ने 4 ओवरों में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए, जबकि मुजारबानी ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
189 रनों का टारगेट चेज करते हुए 23 रनों से हारा जिम्बाब्वे

189 रनों के बड़ा टारगेट चेज करते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनकी ओर से डियोन मेयर्स ने 49 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारतीय गेंदबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, जिसके चलते भारत को आसान जीत भी हासिल हुई। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 15 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, आवेश खान को 2 और खलील अहमद को एक विकेट मिला।
Washington Sundar पहली बार बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को उनके 3/15 के शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। हालांकि, पहले मैच में भी उनके पास यह मौका था, लेकिन उस मैच में वह भारत को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके थे।