पुजारा के लिए हरभजन सिंह ने कही ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज सीरीज में भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों जयसवाल, गायकवाड़ और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है। 

आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। ये सीरीज नए डब्ल्यूटीसी साइकिल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। हाल में ही भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में काफी बदलाव किए हैं। भारतीय टीम दो बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है, बावजूद इसके टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज सीरीज में भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों जयसवाल, गायकवाड़ और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

सम्बंधित खबरें

अब चेतेश्वर पुजारा के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि पुजारा ने हासिल किया है उसके लिए मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। वो टीम इंडिया के अनसंग हीरो हैं। पुजारा को टीम इंडिया में रखकर अच्छा नहीं किया है, क्योंकि वो क्रीज पर खड़े रहते थे और दूसरे बल्लेबाज पेवेलियन लौट जाते थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि पुजारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं थे, जो डब्ल्यूटीसी में फेल रहे थे। राहणे और शार्दुल ठाकुर को छोड़ दे तो किसी भी बल्लेबाज ने 50 से ज्यादा रन नहीं बनाए।

वेस्टइडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए पुजारा से अलावा मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। यदि बात करें पुजारा कि तो पिछले कई समय से वो भारतीय टेस्ट टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं। पुजारा को टेस्ट मैच का एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More