इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इसके तीन मैच खेले जा चुके हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है, तो वहीं इग्लैंड की टीम मुशकिलों में है। इस सीरीज में टीम ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। तीसरे टेस्ट मैच को मुश्किल से अपने नाम किया। इस सीरीज को ड्रॉ करने के लिए इंग्लैंड को अगले मैच को जीतना होगा। अब तक के तीनों मुकाबले काफी रोमांचक हुए हैं। इस दौरान दोनों देशो के फैंस भी एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आए। इस सीरीज का कुछ ऐसा बुखार ऐसा चढ़ा है कि अब दोनों ही देशों प्रधानमंत्री भी एक दूसरे के साथ जुबानी जंग कर रहे हैं।
बता दें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने NATO की मीटिंग के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच एशेज सीरीज के बारे में बात हुई। लिथुआनिया में ऋषि सुनक और एंथनी अल्बनीज के बीच काफी देर तक बात हुई। इसके अलावा दोनों के बीच एशेज सीरीज की भी चर्चा की। खबर ये भी आ रही है कि दोनों के बीच आपस में कहासुनी भी हुई। गौरतलब है कि एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को काफी अजीब तरीके से आउट करार दे दिया गया था। इसके बाद इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इन सब के बाद भी किसी ने सोचा नहीं था कि ये मुद्दा इतना गर्म हो जाएगा कि जहां पर दोनों देशों के पीएम को इस पर बात करनी पड़े।
And of course we discussed the #Ashes pic.twitter.com/FeKESkb062
— Anthony Albanese (@AlboMP) July 11, 2023
नाटो की मीटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां पर दोनों देशों के पीएम एक दूसरे के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी टीम एशेज सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इसके बाद ऋषि सुनक ने भी तीसरे मैच में इंग्लैंड की जीत की तस्वीर दिखाई।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान स्टोक्स ने किया कमाल, ऐसा कारनामा करने वाली तीसरे खिलाड़ी बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।