Haris Rauf’s love story: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की ज़िंदगी में उनकी पत्नी मज़ना मसूद मलिक का एक खास स्थान है। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इन दोनों की प्यार की शुरुआत कालेज के दिनों से शुरू हुई और शादी तक जा पहुंची। वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में कई सारी रोमांटिक लव स्टोरी है लेकिन यह जोड़ी सबसे बेहतरीन जोड़ियो में से एक मानी जाती है और फैंस भी इन्हें सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार देते हैं।
अभी हाल ही में, साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी और भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे कई दिग्गज खिलाडियों के जीवन में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब खबर यह आई कि इन खिलाड़ियों का तलाक हो गया। यह खबर सुनकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को झटका लगा लेकिन आज हम आपको क्रिकेट जगत की एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आपका दिल मचलने लगेगा।
कौन हैं मज़ना मसूद मलिक?

मज़ना मसूद का जन्म 20 अक्टूबर 1997 को रावलपिंडी के पाकिस्तान में हुआ। वे फैशन इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय रहती हैं। इसके अलाव उन्होंने कई लोकप्रिय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है। बता दें कि, मज़ना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर भी हैं। मज़ना की खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। मज़ना, शादी के बाद भी अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
कॉलेज से शुरू हुआ इन दोनों के प्यार की शुरुआत
हारिस रऊफ और मज़ना मसूद मलिक की पहली मुलाकात इस्लामाबाद की इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी में हुई थी। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। मज़ना ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की हैं और वह फैशन इंडस्ट्री में भी रुचि रखती हैं। हारिस रऊफ जब क्रिकेट में नाम कमा रहे थे, तब भी मज़ना ने उनका पूरा साथ दिया। वे हारिस की सफलता के पीछे एक मजबूत ढांचे की तरह हमेशा खड़ी रहीं।
दोनों की सगाई और शादी कब हुई?

हारिस और मज़ना का निकाह 23 दिसंबर 2022 को इस्लामाबाद में हुआ। यह एक सादगी भरा पारिवारिक समारोह था, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसके बाद जुलाई 2023 में उनकी रुख़सती (विवाह समारोह) हुआ, जो काफी चर्चा में रहा।
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। हारिस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मज़ना के लिए मेरा प्यार, मेरी ताकत जैसे प्यारे कैप्शन लिखे, जिससे फैन्स को उनकी गहरी बॉन्डिंग का अंदाजा हुआ।
हारिस और मज़ना की जोड़ी है एक परफेक्ट कपल

हारिस और मज़ना की जोड़ी क्रिकेट और ग्लैमर का परफेक्ट मेल है। दोनों की प्रेम कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें और प्यार भरे मैसेज शेयर करते रहते हैं। हारिस रऊफ मैदान पर अपनी स्पीड और एग्रेसिव बॉलिंग के लिए मशहूर हैं, वहीं निजी जिंदगी में वे एक रोमांटिक और केयरिंग हसबैंड हैं। उनकी और मज़ना की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है, और उनकी लव स्टोरी किसी ड्रीम कपल से कम नहीं लगती।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।