[WATCH] मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और एक महिला पत्रकार के बीच हुई तीखी नोकझोंक
मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक महिला टीवी पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक हो गई।
26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli की एक महिला टीवी पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक हो गई।
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 ने विराट कोहली की एक महिला टीवी पत्रकार के साथ हुई नोकझोंक की वीडियो लाइव टीवी पर दिखाया और सोशल मीडिया पर भी उसकी क्लिप शेयर की।
हालाँकि, कोहली किस कारण से पत्रकार के साथ बहस कर रहे थे, इसकी कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। लेकिन उनकी वीडियो देखकर कई लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि मीडिया द्वारा भारतीय खिलाड़ी की बच्ची की फोटो लेने की कोशिश करने के चलते यह विवाद हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, विराट पहले वहां से चले गए और फिर उन्होंने वापस मुड़कर पत्रकार से कुछ बातें कीं।
यहाँ देखें वीडियो:
Indian cricket superstar Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport. @theodrop has the details. https://t.co/5zYfOfGqUb #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/uXqGzmMAJi
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) December 19, 2024
स्टार बल्लेबाज और उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अपने परिवार की गोपनीयता को लेकर बेहद संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर अपील भी कि है कि उनके परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए और उनके बच्चों की फोटो ना ली जाए।
2022 में विराट ने मीडिया से अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें पब्लिश ना करने की भी अपील की थी। इस साल फरवरी में, विराट-अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे (बेटे) अकाय का स्वागत किया है। इसीलिए, उन्होंने एक बार फिर मीडिया से कहा है कि वह उसकी तस्वीरें ना लें और उसे कहीं भी पब्लिश ना करें।
हाल ही में, मैच के दौरान की एक बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, जिसके अकाय कोहली होने का दावा किया गया था। हालाँकि, बाद में उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाकर उसके अकाय होने का खंडन किया था।
बता दें कि, कोहली ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट समाप्त होने के एक दिन बाद गुरूवार को 26 दिसम्बर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचे हैं। अब तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है, क्योंकि ब्रिसबेन में खेला गया मुकाबला ड्रॉ हुआ था।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट ने पांच पारियों में मात्र 126 रन बनाए हैं, जिसमें से 100 रन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में मैच जीतने वाले प्रयास में आए हैं।
गौरतलब हो कि, विराट इस साल सभी प्रारूपों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल नौ टेस्ट में उन्होंने 17 पारियों में सिर्फ एक शतक और अर्धशतक के साथ 25.06 की औसत से 376 रन बनाए हैं।
इस साल सभी प्रारूपों में 22 मैचों में कोहली ने ने 30 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 21.92 की औसत से 614 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।