अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज Sediqullah Atal ने Afghanistan vs Zimbabwe 2nd ODI मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है।
हरारे में खेले जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए, जिसमें दो युवा सलामी बल्लेबाजों सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने अहम भूमिका निभाई।
सेदिकुल्लाह अटल ने खेली 128 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन पारी
हरारे की धीमी पिच पर, जहाँ जिम्बाब्वे ने पिछले मुकाबले में मात्र 44 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा दिए थे, वहीं सेदिकुल्लाह अटल ने 128 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए अब्दुल मलिक के साथ मिलकर 191 रनों की एक बड़ी साझेदारी की।
https://twitter.com/ACBofficials/status/1869691559161082063
अपना तीसरा वनडे मैच खेल रहे अब्दुल मलिक ने 101 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। उनके रूप में अफगानिस्तान ने 37वें ओवर में 191 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। अटल और मलिक दोनों को न्यूमैन न्याम्हुरी ने आउट किया, जिन्होंने पिछले मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था, जो बारिश के चलते नो रिजल्ट रहा था।
सेदिकुल्लाह अटल ने एमर्जिंग एशिया कप में मचाया था धमाल
सेदिकुल्लाह अटल ने एमर्जिंग एशिया कप 2024 में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे और वहां उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सभी पांच मैचों में अर्धशतक लगाया था। अटल ने उस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 122.66 की औसत और 147.79 की औसत से 395 रन बनाए थे, जिसमें 95* रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी।
युवा सलामी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान को पहली बार एमर्जिंग एशिया कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड थे सेदिकुल्लाह
23 वर्षीय सेदिकुल्लाह ने 75 लाख रूपए की बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे। उससे ठीक पहले ही उन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में धमाल मचाया था और भारत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने में अहम भूमिका भी निभाई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।