सैम करन के भाई बेन करन ने इंग्लैंड नहीं बल्कि इस देश के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच हरारे में खेली जा रही तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मैच में सैम करन और टॉम करन के भाई Ben Curran ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
हालाँकि, वह मुकाबला बारिश के चलते नो रिजल्ट रहा, क्योंकि 9.2 ओवरों के खेल के बाद बारिश ने खलल डाल दी और उसके बाद दोबारा मैच नहीं शुरू हो सका। उस मुकाबले में बेन करन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

पारी की शुरुआत करने उतरे बेन उस मुकाबले में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके और 22 गेंदों पर मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी खेलने का मौका मिला है।
बेन करन ने जिम्बाब्वे के लिए किया अपना इंटरनेशनल डेब्यू
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन ने 17 दिसम्बर 2024 को जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है। काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा यह मौका दिया गया।
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 17, 2024
बता दें कि, बेन करन के पिता केविन करन भी जिम्बाब्वे के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1983 से लेकर 1987 तक 11 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने अपने छोटे से अन्तर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए 287 रन भी बनाए थे। वह जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।
ऐसा रहा है बेन करन का अब तक का सीनियर क्रिकेट करियर

बेन करन ने 2018 में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहाँ उनके दोनों भाई सैम करन और टॉम करन पहले से ही खेल रहे थे। उन्होंने उनके लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच, 37 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच खेला है।
बेन ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35.86 की औसत से 2582 रन, लिस्ट ए मैचों में 32.70 की औसत से 1014 रन और टी20 मैचों में 21.29 की औसत से 575 रन बनाए हैं।
सैम करन और टॉम करन की राह पर नहीं चले बेन करन

बेन अपने दोनों बड़े भाइयों सैम करन और टॉम करन की राह पर नहीं चलने का फैसला लिया। इसीलिए, उन्होंने इंग्लैंड के लिए ना खेलने का फैसला लेते हुए जिम्बाब्वे की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया।
बेन के भाई सैम और टॉम दोनों ही इंग्लैंड क्रिकेट में जाने-माने नाम हैं और उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैम लंबे समय से आईपीएल भी खेलते आ रहे हैं और टॉम भी यह काम कर चुके हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।