सैम करन के भाई बेन करन ने इंग्लैंड नहीं बल्कि इस देश के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच हरारे में खेली जा रही तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मैच में सैम करन और टॉम करन के भाई Ben Curran ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

हालाँकि, वह मुकाबला बारिश के चलते नो रिजल्ट रहा, क्योंकि 9.2 ओवरों के खेल के बाद बारिश ने खलल डाल दी और उसके बाद दोबारा मैच नहीं शुरू हो सका। उस मुकाबले में बेन करन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

Ben Curran Made his International Debut For Zimbabwe
Ben Curran

पारी की शुरुआत करने उतरे बेन उस मुकाबले में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके और 22 गेंदों पर मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी खेलने का मौका मिला है।

बेन करन ने जिम्बाब्वे के लिए किया अपना इंटरनेशनल डेब्यू

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन ने 17 दिसम्बर 2024 को जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है। काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा यह मौका दिया गया।

बता दें कि, बेन करन के पिता केविन करन भी जिम्बाब्वे के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1983 से लेकर 1987 तक 11 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने अपने छोटे से अन्तर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए 287 रन भी बनाए थे। वह जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।

सम्बंधित खबरें

ऐसा रहा है बेन करन का अब तक का सीनियर क्रिकेट करियर

Sam Curran's Brother Ben Curran Made His International Debut For Zimbabwe
Sam Curran’s Brother Ben Curran

बेन करन ने 2018 में नॉर्थेम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहाँ उनके दोनों भाई सैम करन और टॉम करन पहले से ही खेल रहे थे। उन्होंने उनके लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच, 37 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच खेला है।

बेन ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35.86 की औसत से 2582 रन, लिस्ट ए मैचों में 32.70 की औसत से 1014 रन और टी20 मैचों में 21.29 की औसत से 575 रन बनाए हैं।

सैम करन और टॉम करन की राह पर नहीं चले बेन करन

Tom Curran and Ben Curran
Tom Curran and Ben Curran

बेन अपने दोनों बड़े भाइयों सैम करन और टॉम करन की राह पर नहीं चलने का फैसला लिया। इसीलिए, उन्होंने इंग्लैंड के लिए ना खेलने का फैसला लेते हुए जिम्बाब्वे की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

बेन के भाई सैम और टॉम दोनों ही इंग्लैंड क्रिकेट में जाने-माने नाम हैं और उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैम लंबे समय से आईपीएल भी खेलते आ रहे हैं और टॉम भी यह काम कर चुके हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More