Highest Run Chases in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट को अक्सर धैर्य, तकनीक और रणनीति का खेल कहा जाता है, लेकिन जब बात आती है चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करने की, तो यह खेल अचानक सबसे रोमांचक रूप ले लेता है। इतिहास गवाह है कि जब टीमें असंभव दिखने वाले टारगेट को चेज करती हैं, तो वह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि खेल की विरासत का हिस्सा बन जाती हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अंतिम पारी में 350 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज़ करना किसी भी टीम के लिए हमेशा ही काफी कठिन रहा है, क्योंकि आखिरी पारी में पिच की हालत बिगड़ती है, गेंदबाज़ हावी हो जाते हैं और दबाव चरम पर होता है।
इसीलिए, तो टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में अब तक मात्र 14 बार ही 350 से ज्यादा का सफल रन चेज हो सका है, जबकि 15 मार्च 1877 को शुरू हुए इतिहास के पहले टेस्ट मैच से लेकर 24 जून 2025 तक कुल 2587 आधिकारिक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।
हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले टेस्ट 2025 में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब इंग्लैंड ने 371 रनों का पीछा करते हुए महज़ पांच विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का 10वां सबसे बड़ा रन चेज भी रहा। अब यहाँ हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक के टॉप 10 सबसे बड़े रन चेज़ की जानकारी देने जा रहे हैं।
ये हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक के टॉप 10 सबसे बड़े रन चेज़
10. इंग्लैंड बनाम भारत, हेडिंग्ले 2025 – 373/5
20 जून 2025 को हेडिंग्ले में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 371 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 373 रन बनाकर यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। यह रन चेज़ जो रूट और बेन डकेट की उपयोगी पारियों की बदौलत पूरा हुआ। इस जीत के साथ इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी सफल रन चेज़ की सूची में 10वें स्थान पर आ गया।
9. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले 2015 – 382/3
3 जुलाई 2015 को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने 377 रनों का पीछा करते हुए 382/3 रन बनाए और सात विकेट से जीत दर्ज की। यूनिस खान और शान मसूद की बेहतरीन साझेदारी के कारण यह रन चेज़ संभव हो सका था। इस जीत ने पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज़ का रिकॉर्ड बना दिया।
8. इंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन 2022 – 378/3
1 जुलाई 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार शतकीय पारियों ने यह आसान बना दिया। यह इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ बन गई।
7. भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2008 – 387/4
11 दिसंबर 2008 को चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 387 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को महज़ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत में तेज़ 83 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने नाबाद शतक लगाया और युवराज सिंह के साथ मिलकर भारत को यादगार जीत दिलाई। यह उस समय भारत की सबसे बड़ी रन चेज़ थी।
6. श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, कोलंबो 2017 – 391/6
14 जुलाई 2017 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 388 रनों का लक्ष्य मिला था। श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 391 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज़ की अहम पारियों ने श्रीलंका को यह जीत दिलाई और यह टीम के इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ बनी।
5. वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, चटगांव 2021 – 395/7
3 फरवरी 2021 को ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में वेस्टइंडीज़ ने 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट खोकर जीत हासिल की। काइल मेयर्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में नाबाद 210 रन बनाए और वेस्ट इंडीज़ को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह किसी भी डेब्यू प्लेयर का सबसे बड़ा रन चेज़ में सबसे बड़ा स्कोर था।
4. भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1976 – 406/4
7 अप्रैल 1976 को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 406 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज की। सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ की शानदार पारियों ने यह जीत संभव बनाई। यह भारत की शुरुआती टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ थी।
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 1948 – 404/3
22 जुलाई 1948 को हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और केवल तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त किया। सर डॉन ब्रैडमैन और आर्थर मॉरिस की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह यादगार जीत हासिल की। यह उस समय का रिकॉर्ड रन चेज़ था।
2. साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2008 – 414/4
17 दिसंबर 2008 को पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रनों का लक्ष्य मिला था। ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स और जेपी ड्यूमिनी की शानदार पारियों ने यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। टीम ने केवल चार विकेट खोकर 414 रन बनाते हुए टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ पूरी की।
1. वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, एंटीगा 2003 – 418/7
9 मई 2003 को वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ करते हुए 418 रन बनाए। ब्रायन लारा, रामनरेश सरवन और शिवनारायण चंद्रपॉल की पारियों के दम पर टीम ने यह लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीतों में गिनी जाती है और यह रन चेज़ रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।
[Note: ये आंकड़े 25 जून 2025 तक अपडेटेड हैं।]
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।