Test Matches with 350+ Runs Scored in All Four Innings: टेस्ट क्रिकेट अपने लंबे समय, रणनीति और धैर्य की मांग के लिए जाना जाता है। लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे हैं, जहां चारों पारियों में 350 से अधिक रन बने हों। ऐसे मुकाबले न सिर्फ रोमांचक होते हैं, बल्कि दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती का भी परिचय देते हैं। टेस्ट इतिहास में 24 जून 2025 तक सिर्फ तीन ही ऐसे मुकाबले हुए हैं, जिनमें चारों पारियों में स्कोर 350 से ऊपर रहा है।
हाल ही में हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैच में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब चारो पारियों में 350 से ज्यादा का स्कोर बना। सबसे बड़ी बात यह रही कि मेजबान टीम ने इस मुकाबले को बड़े ही आसानी से जीत भी लिया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं तीन ऐतिहासिक टेस्ट मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें दोनों टीमों ने पहली और दूसरी पारी में 350 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया।
ये हैं टेस्ट क्रिकेट के वो ऐतिहासिक मुकाबले जब चारों पारियों में बने 350 से ज्यादा रन
1. ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड – एडिलेड टेस्ट, 1921
ऑस्ट्रेलिया: 354 & 582 | इंग्लैंड: 447 & 370 रन
1921 में एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले को टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों का एक ऐतिहासिक मैच माना जाता है। इस टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 354 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 447 रनों की मजबूत पारी खेलकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की और 582 रन बना डाले।
इसके बाद इंग्लैंड को 490 से अधिक का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम ने 370 रन बनाए, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। यह मुकाबला बल्लेबाज़ों के वर्चस्व का शानदार उदाहरण था, जहां गेंदबाज़ों की मेहनत फीकी पड़ गई। टेस्ट क्रिकेट में चारों पारियों में इस तरह का स्कोर बहुत ही कम देखने को मिलता है।
2. इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – हेडिंग्ले टेस्ट, 1948
इंग्लैंड: 496 & 365/8 | ऑस्ट्रेलिया: 458 & 404/3
टेस्ट इतिहास की सबसे महान टीमों में शुमार 1948 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को “द इनविंसिबल्स” कहा जाता है, और इसी टीम ने हेडिंग्ले में यह अद्भुत मैच खेला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 496 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 458 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने फिर 365/8 पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 404 रनों का लक्ष्य दिया। इस चैलेंज को ऑस्ट्रेलिया ने सर डॉन ब्रैडमैन और आर्थर मॉरिस की शानदार पारियों की मदद से सिर्फ तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ब्रैडमैन के नेतृत्व में खेला गया यह मुकाबला बल्लेबाज़ी का क्लासिक उदाहरण माना जाता है।
3. भारत vs इंग्लैंड – हेडिंग्ले टेस्ट, 2025
भारत: 471 & 364 | इंग्लैंड: 465 & 350/5*
2025 में हेडिंग्ले में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला हालिया टेस्ट इतिहास के सबसे रोमांचक और संतुलित मैचों में से एक रहा। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 471 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाकर मुकाबले को लगभग बराबरी पर ला दिया।
दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया। इस कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 373 रन बना लिए और शानदार जीत दर्ज की। बेन डकेट ने अपनी पहली पारी में 62 और अंतिम पारी में 149 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। यह टेस्ट इस बात का सबूत है कि आज के समय में टेस्ट क्रिकेट का स्तर काफी बदल गया है और अब 350 से ज्यादा का टारगेट चेज करना उतना मुश्किल नहीं है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।