लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा क्योंकि टेस्ट इतिहास में यह तीसरा मौका था जब सभी चारों पारियों में 350+ रन बने। भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 और दूसरी पारी में 373/5 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
हैरी ब्रूक के नाम दर्ज हुआ दुर्लभ और अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक के लिए यह टेस्ट मैच व्यक्तिगत रूप से बेहद खास लेकिन थोड़ा अफसोसजनक रहा। पहली पारी में वह महज़ एक रन से अपने शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में उनसे भी बड़ी निराशा सामने आई, जब वह अपनी पहली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच थमाकर गोल्डन डक का शिकार हो गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब कोई बल्लेबाज पहली पारी में 99 और दूसरी में गोल्डन डक हुआ हो।
यशस्वी, शुभमन और पंत ने खेली शतकीय पारियां
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए। शुभमन गिल ने शानदार 147 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 134 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए और राहुल ने 42 रन जोड़े। हालांकि मध्यक्रम में करुण नायर और साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके। स्टोक्स और टंग ने इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4-4 विकेट लिए।
इंग्लैंड की पहली पारी में पोप, डकेट और ब्रूक ने बनाए अहम रन
इंग्लैंड ने भी भारत के स्कोर का शानदार तरीके से जवाब दिया और 465 रन बनाए। ओली पोप ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को दो-दो सफलताएं मिलीं।
भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत फिर चमके
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन फिर से ऋषभ पंत ने 118 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पहली पारी में 42 रनों का योगदान देने के बाद केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार 137 रन बनाए। हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके और भारत की पूरी टीम 364 रन पर सिमट गई। ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए, जबकि टंग और शोएब बशीर को भी 2-2 विकेट मिले।
डकेट और रूट ने इंग्लैंड को दिलाई आसान जीत
371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने केवल 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन डकेट ने तेज़तर्रार 149 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, लेकिन वह इंग्लैंड को जीत से रोकने में असफल रहे।
ऐतिहासिक बन गया हेडिंग्ले टेस्ट
हेडिंग्ले में खेला गया यह मुकाबला टेस्ट इतिहास के यादगार मैचों में भी शामिल हो गया, क्योंकि यह मात्र तीसरा ऐसा टेस्ट रहा, जिसमें चारों पारियों में 350 या उससे ज़्यादा रन बने। इससे पहले 1921 में एडिलेड और 1948 में हेडिंग्ले में ही ऐसा हुआ था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।