IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। वहीं इन दोनों के बीच यह मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। जबकि इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। तभी तो अब ऐसे में भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका होगा। वहीं इस मैच को शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में जीतना चाहेगी। चलिए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं।
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना है। इस बीच हो सकता है कि वर्कलोड मैनजमेंट की वजह से जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलें। इसके बाद अब उनकी जगह किसको मौका मिलता है, यह देखने वाली बात होगी। जबकि करुण नायर भी अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। फिर भी उनकी कम ही संभावना है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी होगा बदलाव :-

भारतीय क्रिकट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में भी बदलाव होना लगभग तय है। इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट में 2 बदलाव कर सकती है। क्यूंकि चोटिल होकर शोएब बशीर पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर स्पिनर लियाम डॉसन का खेलना तय माना जा रहा है। जबकि तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह गस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन :-
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/ प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन :- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स/गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।