ICC Award: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार 2023 के वैश्विक विजेताओं की घोषणा कर दी है। जिसके लिए उन्होंने छह उभरते हुए देशों को शामिल किया गया है। इसके लिए इन देशों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सूचि में मेक्सिको देश भी शामिल है। इस देश ने अब फुटबॉल के अलावा क्रिकेट के खेल में भी अपनी अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है।

इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मेक्सिको, ओमान, नेपाल, स्कॉटलैंड, यूएई और नीदरलैंड्स को आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आईसीसी डेवलपमेंट (विकास) पुरस्कार साल 2002 में शुरू किए गए थे। जिसको एसोसिएट सदस्य देशों में खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किए गए काम के लिए दिया जाता था। इस काम को चाहे किसी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया जा रहा हो या फिर खेल के मैदान पर अलग-अलग प्रयासों के माध्यम से किया जा रहा हो।
इस बारे में आईसीसी के जनरल मैनेजर विलियम ग्लेनराइट ने कहा है कि, “आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कारों का आईसीसी सदस्यों द्वारा उभरते हुए देशों में क्रिकेट के विकास के लिए किए गए काम को मान्यता देने का लंबा इतिहास रहा है। क्यूंकि हर साल इस योजना में कुछ प्रेरणादायी और शानदार कहानियां सामने आती हैं। वहीं इस साल भी इस क्षेत्र में यह काम काफी अच्छा रहा है।
ICC Award जानिए किसको मिला कौन सा अवार्ड :-
ICC Award मेक्सिको क्रिकेट संघ :-

मेक्सिको क्रिकेट संघ को अग्रणी परियोजानओं के लिए ‘आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेक्सिको ने भारत में ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप’ में हिस्सा लेने के लिए अपनी एक टीम भेजी थी। साथ ही उन्होंने मेक्सिको में कैदियों के पुनर्वास और उनके जीवन में बदलाव के लिए क्रिकेट सत्र आयोजित किया था।
ICC Award ओमान क्रिकेट :-

ICC Award ओमान क्रिकेट को ‘क्रिकेट4हर कार्यक्रम’ के लिए ‘100% क्रिकेट फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया है जो महिलाओं और लड़कियों को इस क्षेत्र में अवसर प्रदान करता है।
ICC Award नीदरलैंड क्रिकेट :-

ICC Award इस बार नीदरलैंड क्रिकेट टीम को भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने और प्रतिस्पर्धातमक खेल दिखाने के लिए ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर पुरुष परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया।
ICC Award संयुक्त अरब अमीरात :-

ICC Award संयुक्त अरब अमीरात ने इस बार ‘एसोसिएट मेंबर विमेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता है, जिसने मलेशिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 एशिया क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था।
ICC Award नेपाल क्रिकेट संघ :-

ICC Award इस बार नेपाल क्रिकेट संघ ने अपने सोशल चैनल में विकास के लिए ‘आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार हासिल किया।
ICC Award क्रिकेट स्कॉटलैंड :-

ICC Awardइस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट स्कॉटलैंड को ‘क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ वर्ग का विजेता चुना है।
ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिनकी सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही होगी चांदी, आइए जानते है कौन है वो