ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। लगातार वनडे मुकाबले होने की वजह से इस बार की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। जहां एक ओर शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम से अपनी लीड और भी ज्यादा बढ़ा ली है, वहीं विराट कोहली ने भी छलांग मारी है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था, इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है।
बाबर आजम से बहुत आगे निकले शुभमन गिल

आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इस बार उनकी रेटिंग बढ़कर 817 की हो गई है। हालांकि, गिल अभी तक अपनी ऑलटाइम हाई रेटिंग अंक हासिल नहीं कर पाए हैं। बता दें कि, साल 2023 में शुभमन गिल 847 अंक तक की रेटिंग पर पहुंच गए थे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर दो पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 770 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बीच रेटिंग का फासला काफी बढ़ गया है, जिसे पार पाना अब बाबर आजम के लिए आसान नहीं रहने वाला होगा।
रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बरकरार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। उनकी रेटिंग 757 की है। हालांकि, पिछली दो पारियों में उनके बल्ले से बहुत ज्यादा रन नहीं निकले हैं। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हेनरिक क्लासेन की बात की जाए तो वे 749 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर बने हुए हैं। इस बीच भारत के विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 743 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 111 गेंदों पर 100 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली थी। जिसका फायदा इस बार उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है।
डेरिल मिचेल को हुआ नुकसान

इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं। आयरलैंड के हैरी टैक्टर 713 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंका के चरिथ असलंका की बात की जाए तो वे 694 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर हैं। भारत के श्रेयस अय्यर 679 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर हैं। वेस्टइंडीज के शे होप 672 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर हैं। हालांकि, आयरलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उनके खिलाड़ी टॉप 10 में बने हुए हैं, ये उनके लिए बड़ी बात है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।