3 Times England Were Eliminated from ICC Tournaments by Lower-Ranked Teams: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बनाकर बाहर कर दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 325/7 का स्कोर खड़ा किया और विपक्षी इंग्लैंड को 317 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब इंग्लैंड को किसी छोटी टीम के खिलाफ हार झेलने के चलते नुकसान झेलना पड़ा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की हार ने उन्हें लगातार दूसरे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इससे पहले वह कई बार ऐसे झटके खा चुके हैं।
यहाँ हम आपको इंग्लैंड को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में कमजोर टीमों से मिले तीन हारों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
3 मौके जब इंग्लैंड को बेहद कमजोर टीमों से हारने के चलते होना पड़ा आईसीसी वनडे टूर्नामेंट से बाहर
3. अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला ग्रुप बी की दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इब्राहिम जादरान की 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम का स्कोर 325/7 तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही, लेकिन जो रूट के शतक ने टीम की उम्मीदों को जीवित रखा।
हालांकि, उनके विकेट के बाद भी जोफ्रा आर्चर ने कुछ उम्मीद बंधाई, लेकिन उनके विकेट के बाद इंग्लैंड 49.5 ओवरों में ऑलआउट हो गई और उन्हें 8 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ वह आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा।
2. इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप 2023

2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 285 रन बनाए, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों में 80 रन बनाए थे। यह पहला ऐसा मौका था, जिसमें अफगानिस्तान ने किसी SENA देश को वनडे क्रिकेट में शिकस्त दी थी।
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई। हैरी ब्रूक ने जरूर रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज अफगानिस्तान के स्पिनरों मुजीब उर रहमान और राशिद खान के सामने टिक नहीं पाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई और 70 रनों से हार गई। इस हार के बाद वह पूरे टूर्नामेंट में कभी लय नहीं पकड़ सके।
1. इंग्लैंड vs आयरलैंड, वनडे वर्ल्ड कप 2011

2011 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन फिर केविन ओ’ब्रायन ने ऐसा खेल दिखाया जिसे कोई नहीं भूल सकता।
केविन ओ’ब्रायन ने सिर्फ 63 गेंदों में 113 रन बना दिए और मैच पूरी तरह से पलट दिया। इंग्लैंड को लगा था कि उन्होंने जीत पक्की कर ली है, लेकिन आयरलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 विकेट रहते यह मुकाबला जीत लिया। इस हार के बाद वर्ल्ड कप 2011 में उनका सफर लगभग समाप्त कर दिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें