ICC ODI World Cup 2027: इस बार वनडे विश्व कप 2027 क्रिकेट में 14 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए किन – किन स्थानों पर होंगे सभी मैच
ICC ODI World Cup 2027: इस बार तीन देश दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे वनडे विश्व कप 2027 की मेजबानी करेंगे।

ICC ODI World Cup 2027: इस बार साल 2027 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2027 तीन देशों – दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाब्वे और नामीबिया की सयुंक्त मेजबानी में अक्टूबर 2027 से नवंबर 2027 के बीच में खेला जायेगा।
इस बार इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। ये वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका के आठ शहरों में खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी पोलत्सी मोसेकी ने बताया है कि सभी मैच के स्थलों का चयन हमने होटलों और हवाई अड्डों को देखते हुए किया है।
लेकिन कई मैच स्थलों का चयन हमारे लिए न चुनना काफी मुश्किल भरा था। हमें कुल मिलाकर केवल 11 मैच स्थल को ही चुनना था। इस लिए हमने सभी चीजों को ध्यान में रख कर मैच के स्थलों का चुनाव किया है।अब हम आपको बता दे कि मेजबान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिल जायेगा। लेकिन नामीबिया को अफ्रीकन क्वालिफायर्स खेलना पड़ेगा।
इस बार इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख मैच स्थलों में जोहानसबर्ग का वांडरर्स, प्रिटोरिया का सेंचुरियन पार्क, डरबन का किंग्समिड, पर्ल का बोलैंड पार्क, केपटाउन का न्यूलैंड्स, ब्लोमफोंटेन का मेंगुंग ओवल, ईस्ट लंदन का बफेलो पार्क और गेबारह के सेंट जार्ज पार्क शामिल है। वहीं कुछ मैच सह मेजबान जिम्बाब्वे और नामीबिया के मैदानों पर खेले जाएंगे।
वहीँ आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें इस आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 में सीधे प्रवेश कर लेंगी। जबकि शेष 4 स्थानों के लिए बाकि की बची हुई टीमों को क्वालिफायर्स खेल कर अपनी जगह पक्की करनी पड़ेगी। इस बार इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 में सभी टीमों को 7 – 7 के दो समूहों में बांटा जाएगा।
इस बार वर्ल्ड कप 2003 की तरह ही ग्रुप स्टार पर ही सभी टीमें एक बार एक – दूसरे भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप से टॉप चोटी की 3 टीमें सुपर सिक्स में प्रवेश करेंगी। इसके बाद वहीँ से जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी। सेमीफाइनल और फाइनल सीधा नॉक आउट दौर में खेला जायेगा।
यह भी पढ़ें :- क्या साल 2025 के लिए रोहित शर्मा पर दांव लगा सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स