T20 WC 2024: ये राजस्थान के 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्वकप में हो सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा

भारत के कई युवा बल्लेबाज अपने हुनर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। लेकिन ऐसे में इन खिलाड़ियों के मन में कहीं न कहीं ये बात भी चल रही होगी कि क्या इस प्रदर्शन के बाद वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे या फिर नहीं।

इस वक्त भारत में आईपीएल (IPL) 2024 की धूम है। क्रिकेट फैंस इसका भरपूर तरीके से आनंद ले रहे हैं। इसमें भारत के कई युवा बल्लेबाज अपने हुनर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। लेकिन ऐसे में इन खिलाड़ियों के मन में कहीं न कहीं ये बात भी चल रही होगी कि क्या इस प्रदर्शन के बाद वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे या फिर नहीं। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी टीम इंडिया में जगह पक्की लग रही है। आज के लेख में हम राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

खराब फॉर्म, लेकिन टीम में इस खिलाड़ी को मिले मिलेगी जगह

दरअसल, यहां पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात कर रहे हैं। इस वक्त उनकी फॉर्म बिल्कुल भी सही नहीं है। लेकिन हाल में ही संपन्न हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। हांलाकि आईपीएल 2024 के पांच मैचों में उनका बल्ला खामोश है। इस सीजन में अब तक यशस्वी जायसवाल का सर्वाधिक स्कोर 24 रन है। इसके अलावा एक बार जायसवाल शून्य रन पर भी आउट हो चुके हैं। अब उनके इस प्रदर्शन के बाद ज्यादातर लोगों का ये सोचना है कि आगामी टी-20 विश्वकप 2024 में वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। टी-20 विश्वकप 2024 में यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में जगह पक्की है।


कप्तान संजू ने पेश की दावेदारी

सम्बंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन वो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है, जिनको लेकर बीते कई समय से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए भी टी-20 विश्वकप को लेकर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए कई सवाल हैं। ये टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल है। हांलाकि इस वक्त ऋषभ पंत को लेकर भी खूब बातें चल रही हैं, लेकिन संजू सैमसन ने भी इस साल कुछ शानदार पारियां खेलकर चयरकर्ताओं के बीच अपनी दावेदारी पेश कर दी है।


संजू अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी तो कर ही रहे हैं। इसके साथ-साथ वो शानदार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। संजू ने अब तक खेले गए 5 मैचों में से 3 बार 50 रन से ज्यादा बनाए हैं। इसके अलावा वो दो बार नाबाद भी रहे हैं। बता दें कि विश्वकप में भारतीय टीम से 2 विकेटकीपर बल्लेबाज जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया में स्लॉट संजू सैमसन के लिए भी हो सकता है।

इन तीनों खिलाड़ियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन 

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के अलावा इन तीन खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया में अपना दावा पेश कर दिया है। दरअसल, हम हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग, युजवेंद्र चहल और आवेश खान की बात कर रहे हैं। जी, हां राजस्थान के इन तीन खिलाड़ियों ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर बात करें रियान पराग की तो उन्होंने 5 मैचों में से कुल 3 बार अर्धशतक लगा दिया है। इस दौरान वो दो बार नाबाद भी रहे हैं। बता दें कि इस सीजन में विराट कोहली के बाद रियान पराग दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। इस साल खेले गए पांच आईपीएल के मैचों में युजवेंद्र चहल विकेटलेस गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बराबर 10 विकेट ले लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी दावेदारी साफ-साफ नजर आ रही हैं। आवेश खान राजस्थान रॉयल्स के वो पांचवे खिलाड़ी हैं, जिन पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर बनी हुई है। आवेश इस साल खासकर डेथ ओवर्स में काफी प्रभावशाली नजर आ रहे हैं। हांलाकि 5 मैचों के दौरान उन्होंने केवल 3 ही विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन रन काफी कम दिए हैं। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें भी चयनकर्ता आगामी विश्वकप में टीम का हिस्सा बना लें।

ये भी पढ़े: सूर्य कुमार यादव ने ठोका तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने बेंगलुरु को 7 विकेट से दी मात

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More