ICC Test Ranking मे हुआ बड़ा उलटफेर, यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा तो बुमराह से छीना बादशाहत
ICC Test Ranking: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है और इस बार काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तगड़ा झटका लगा है।

ICC Test Ranking: इस बार जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, इससे पहले टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास थी, लेकिन हाल ही मे खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों मे बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा। वहीं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच मे शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज कसीगो रबाड़ा को फायदा हुआ है।
ICC Test Ranking: बुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था, इसका नुकसान उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ा। वह अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं ।
वहीं, साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब टेस्ट के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।बता दें कि, रबाडा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों से लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, अब उन्हें इसका इनाम आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग में मिल गया है।
ICC Test Ranking: रबाडा को मिला मेहनत का फल

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी थी और इस जीत के असली हीरो कगिसो रबाडा ही रहे थे। कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए थे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
ICC Test Ranking: यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह अब टेस्ट में नंबर-3 के बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, ऋषभ पंत को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 11 नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली भी 6 स्थान खिसक कर 14वें नंबर पर आ गए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है। वह अब 9 स्थानों का सामना करने के बाद 24वें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल भी 19 से 20वें नंबर पर आ गए हैं।Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।