IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दूसरे टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
IND VS AUS: आज भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड के ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मुकाबला पिंक बाल से खेला जाने वाला है।
IND VS AUS: आज भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND VS AUS) के बीच एडिलेड के ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मुकाबला पिंक बाल से खेला जाने वाला है। तभी तो इस पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) ने इस बार एक बड़ा बदलाब किया है।
उन्होंने इस बार चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर एक ओर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को अपनी टीम (IND VS AUS) में शामिल किया है। इसके अलावा इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए मिचेल मार्श भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। क्यूंकि पहले यह खबर आ रही थी कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
IND VS AUS इस तरह की है ऑस्ट्रेलिया की टीम :-
इस समय अपनी खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज लाबुशेन को एक और मौका दिया गया है। तभी तो अब वह इस दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने की सोचेंगे। वहीं इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी अपनी खोई हुई लय प्राप्त करने की सोचेंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में हेजलवुड के न होने से कमिंस और स्टार्क के ऊपर काफी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
बोलैंड का टेस्ट करियर :-
ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 10 मुकाबले खेले हैं। उन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 19 पारियों में 20.34 की शानदार औसत के साथ कुल 35 विकेट लिए है।
इनमें बोलैंड के नाम 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल है। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 विकेट का रहा है। इसके अलावा उनके इतने कमाल के आंकड़े हैं। लेकिन फिर भी उनको हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस के चलते ज्यादा मौके नहीं मिलते है।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND VS AUS) ने अभी तक एडिलेड पर 7 मैच पिंक बॉल से खेले हैं। इन सभी मुकाबलों को खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND VS AUS) ने जीता है। इसके अलावा आज यह दूसरा मुकाबला भी एडिलेड में ही खेला जाने वाला है।
तभी तो इस मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। वहीं पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। उनकी यह हार इसी साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुई आई थी।
टीम के साथ बने रहेंगे हेजलवुड :-
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) ने बताया है कि हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट है। तभी तो अभी वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ रहेंगे। क्यूंकि हेजलवुड ही पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
उन्होंने (IND VS AUS) तब 34 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट (4/29 और 1/28) लिए थे। इसके अलावा इस बार सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को भी आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।