IND VS AUS: आज 9.30 बजे से शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE
IND VS AUS: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेले जाने वाला दूसरा पिंक बाल टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल गई है। इसके अलावा यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा।
IND VS AUS: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेले जाने वाला दूसरा पिंक बाल टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल गई है। इसके अलावा यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND VS AUS) के बीच अभी खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में आज यानि 6 दिसंबर से खेला जा रहा है।
इसके लिए सभी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई (IND VS AUS) फैंस काफी उत्साहित हैं। अब अगर यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है तो जाहिर है इसकी टाइमिंग भी अलग रहने वाली है। तो चलिए हम आपको यहां पर बताते है कि आप इस पिंक बॉल टेस्ट मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे।
IND VS AUS कब शुरू होगा डे-नाइट टेस्ट मैच :-
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) दौरे पर है। तभी तो इन दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं अब इसके लिए सभी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस काफी उत्साहित हैं। क्यूंकि पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला 7:50 बजे से शुरू हुआ था। जबकि एडिलेट में खेला जाने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
इसके अलावा इस (IND VS AUS) मुकाबले के लिए टॉस करने के लिए दोनों कप्तान सुबह 9 बजे मैदान पर आएंगे। तभी तो अब इस मुकाबले को देखने के लिए सभी भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा सभी भारतीय फैंस अब इस पिंक बॉल टेस्ट मैच का मजा काफी आराम से ले सकते है।
दोनों टीमों का कैसा है पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड :-
अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ((IND VS AUS)) ने 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। इन मुकाबलों में से उन्होंने 11 में जीत दर्ज की है। जबकि उनको एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल हार मिली थी। वहीं इसके अलावा भारतीय टीम (IND VS AUS) ने अभी तक 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले है।
इन मुकाबलों में ख़जेलते हुए उनको 3 में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर यह गौर करने वाली बात है कि भारतीय टीम (IND VS AUS) ने जो एक टेस्ट मैच हारा था। वह उसने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में ही हारा था।
ऐसी हैं दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें :-
भारतीय क्रिकेट टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा , हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन.
ऑस्ट्रेलिया टीम :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, ब्रेंडन डकेट, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।