Ind vs Eng T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को एक नया हीरो मिल गया। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए और भारतीय टीम को 15 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आज के इस आर्टिकल में आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के बीच मे भारतीय टीम के द्वारा इस्तेमाल किए गए कंकशन सब्स्टीट्यूट के बारे में और साथ ही नजर डालेंगे हर्षित राणा के डेब्यू पर।
Ind vs Eng T20: कंकशन सब्स्टीट्यूट के रूप मे डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हर्षित राणा

हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच किसी सपने से कम नहीं था। बिना किसी पूर्व योजना के अचानक टीम में शामिल किए जाने के बावजूद उन्होंने जिस तरह का आत्मविश्वास और कौशल दिखाया, वह काबिले-तारीफ है। बता दें कि, राणा कंकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में T20I डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा दे दिया है और यदि वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो आने वाले वर्षों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकते हैं।
Ind vs Eng T20: भारत ने सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। अपना पहला इंटरनेशनल टी20I खेल रहे हर्षित राणा के इस प्रदर्शन की क्रिकेट जगत में जमकर सराहना हो रही है। उन्होंने कंकशन सब्स्टीट्यूट शिवम दुबे की जगह बीच मैच मे मौका मिल और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। बता दें की, राणा ने इस मैच मे 4 ओवरों मे 33 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए और टीम इंडिया की जीत मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Ind vs Eng T20: गेंदबाजी में दिखाया दम, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे

मैच में उतरते ही हर्षित ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने करियर के पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 अहम विकेट झटके और इंग्लैंड के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उनके शानदार स्पेल की बदौलत इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और भारत ने मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।