भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ 1st Test) का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन खेल शुरू हुआ, जिसमें मेजबान टीम शुरुआत से ही काफी मुश्किल में दिखी और पहली पारी में मात्र 46 के मामूली स्कोर पर ही सिमट गई। इस पारी में टीम इंडिया के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक पहुँच सके, जबकि अन्य बल्लेबाज या तो इकाई के स्कोर पर या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
बेंगलुरू टेस्ट के बारे में अधिक बात करें तो, दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। उनकी ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल 13 रनों के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाने वाली बेंगलुरू की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों का इस तरह से बिखरना किसी भी क्रिकेट फैंस को रास नहीं आ रहा है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर मैट हेनरी ने 5 विकेट और विलियम ओ’रूरके ने 4 विकेट चटकाए, तो वहीं दूसरी ओर टिम साउदी को एक सफलता हासिल हुई। कीवी तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से धराशायी करके रख दिया।
IND vs NZ 1st Test – 46 रनों पर ऑलआउट होकर टीम इंडिया ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

पहली पारी में मात्र 46 के स्कोर पर ऑलआउट होकर टीम इंडिया ने 5 सारे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए। नीचे हम आपको उन रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर
मात्र 46 के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया। इससे पहले भारतीय सर्मीन पर उनका सबसे कम स्कोर 62 था, जो उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में बनाया था।
2. टेस्ट क्रिकेट में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर
भारत ने इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में एडिलेड में 36 और इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में लॉर्ड्स में 42 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुके हैं।
3. एशिया में सबसे कम स्कोर
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में मात्र 46 के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद एशिया में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के 53 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज ने 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ और पाकिस्तान ने 2002 में शारजाह में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 का स्कोर बनाया था।
4. घरेलू सरजमीं पर दूसरी बार 5 भारतीय बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय सरजमीं पर खेले गए किसी मुकाबले में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले 1999 में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
5. घरेलू सरजमीं पर पहली बार टॉप 8 में से 5 भारतीय बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय सरजमीं पर खेले गए किसी मुकाबले में भारत के टॉप 8 में से 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालाँकि, भारत के टॉप 7 में से 4 बल्लेबाजों का शून्य पर आउट होना ही भारतीय सरजमीं पर पहली बार हुआ।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।