IND vs SL: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को होने वाले मैच से होगी। टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया है और ऐसे ही वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी। रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करने वाले हैं।

IND vs SL अब भारतीय टीम 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार खेलते हुए दिखाई देने वाले है। इनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है। आइए जानते है कि अब तक भारत और श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
IND vs SL हेड टू हेड में भारत का पलड़ा है भारी :-
IND vs SL अगर आज हम भारत और श्रीलंका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 168 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए 168 मुकाबलों में से भारत ने 99 मुकाबले जीते है जबकि इनमें से श्रीलंका की टीम ने केवल 57 मुकाबले ही जीते है।

IND vs SL इस दौरान एक मुकाबला टाई भी रहा है जबकि 11 मुकाबले बेनतीजा रहे है। अब देखा जाए तो इस बीच भारत का पलड़ा श्रीलंका की टीम पर काफी भारी रहा है। इसके अलावा अगर पिछले 6 वनडे मुकाबलों की बात करें तो इन सभी 6 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है। क्यूंकि श्रीलंका की टीम ने आखिरी बार साल 2021 में भारत के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला जीता था।
IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ 15 वनडे सीरीज जीत चुका है भारत :-
IND vs SL इसके अलावा भारत और श्रीलंका के बीच में अभी तक कुल 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। इन खेली गई 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से भारत ने 15 सीरीज में जीत दर्ज की है। वहीं इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने केवल 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।

IND vs SL इसके अलावा इन दोनों के बीच खेली गई सीरीज में से अभी तक 3 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं। वहीं इसके अलावा भारत ने श्रीलंका की धरती पर 5 सीरीज जीती हैं। और दो सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने अपने घर पर भारत को 28 वनडे मैचों में हराया है जबकि 32 मुकाबलों में श्रीलंका की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में किस दिन एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, जानें गोल्डन ब्वॉय का पूरा शेड्यूल