India and Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, हमेशा अजेय रही है भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी से पहले प्रधानमंत्री एकदिवसीय और दो दिवसीय डे-नाईट वार्मअप टेस्ट मैच खेला जाएगा।
India and Australia: Pink Ball Test Match Will Be Held Between India and Australia Soon
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से मैदान पर भिड़ने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से दो डे-नाईट अभ्यास टेस्ट मैच होने वाले हैं।
आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बहरत और प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेलना है, उससे पहले ये डे-नाईट अभ्यास मैच भारतीय टीम को काफी मदद कर सकता है।
20 साल में पहली बार प्रधानमंत्री एकादश से भिड़ेगा भारत
अगर बात करें भारतीय टीम की तो यह चौथी दफा होगा जब वह प्रधानमंत्री एकादश से भिड़ाने जा रहा है। इसके पहले 20 सालों में दोनों के बीच यह पहली भिडंत हैं। 20 साल पहले प्रधानमंत्री एकादश के कप्तान स्टीव वॉ ( Steve Waugh) थे, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था।
इस वक्त टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। उस समय प्रधानमंत्री एकादश टीम में ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) टीम के मौजूदा राष्ट्रीय कोच एंड्रयू मैक डोनाल्ड भी शामिल थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हाकले का कहना हैं कि:
“हमें इस वर्ष के प्रधानमंत्री एकादश मैच में भारत की भागीदारी की पुष्टि करते हुए ख़ुशी हो रही है, जो क्रिकेट कैलेण्डर ईयर में इस मैच के महत्त्व पर जोर देता है।”
कब होगा डे-नाइट टेस्ट वार्मअप मैच
India will play a two-day pink-ball warm-up match ahead of the Adelaide Test 📅
Full story 👉 https://t.co/d6m9K1LKU6 #AUSvIND pic.twitter.com/s9xH4nzrBQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 9, 2024
टीम इंडिया और प्रधानमंत्री एकादश के बीच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैनबरा के मनुका ओवल में यह दो दिवसीय डे-नाईट अभ्यास टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी खेली जाएगी
भारत कभी भी नही हारा पिंक बॉल टेस्ट मैच
भारतीय टीम के नाम यह एक अनोखा रिकॉर्ड भी है जो आज तक कभी भी भारतीय टीम कोई भी पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test Match) नही हारी है। बता दें कि भारत ने इससे पहले तीन पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं।
भारत ने यह तीनों पिंक बॉल टेस्ट मैच श्रीलंका (2022), इंग्लैंड (2021) और बांग्लादेश (2019) के खिलाफ खेले थे। इन तीनों ही मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें:- टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 मैच