टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 मैच

यहां हम आपको उन 10 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।

Indian Player with Most T20 Matches | Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches

भारत में आईपीएल के चलते टी20 क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारत में इस फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाने लगा। उसके ठीक अगले ही साल भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई और दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुई। तब से लेकर अब तक कई सारे भारतीय खिलाड़ी सैकड़ों टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर आता है। रोहित साल 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। आपको यह भी बता दें कि, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दो मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 400 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं। यहां हम आपको उन 10 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।  

टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेला है सबसे ज्यादा टी20 मैच | Indian Player with Most T20 Matches

=10. अंबाती रायडू – 303 मैच   

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches

अंबाती रायडू इंटरनेशनल क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं। हालाँकि, वह अभी भी विदेशी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते रहते हैं। उन्होंने उन्होंने टी20 करियर में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 303 मुकाबले खेले हैं।

रायडू अपने करियर में आंध्र, बड़ौदा,सेन्ट्रल जोन,चेन्नई सुपर किंग, हैदरबाद, भारत, एमआई एमिरेट्स, मुंबई इंडियंस, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स और विदर्भ जैसी टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं।    

=10. मनीष पाण्डेय – 303 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पाण्डेय ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2007 में किया था। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर आते हैं।

उन्होंने कर्नाटक, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले हैं। बता दें कि, मनीष पाण्डेय अभी भी टी20 फॉर्मेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं। 

9. यजुवेंद्र चहल – 305 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 305 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत, हरियाणा, मुंबई इंडियंस, रायल चैलेंजर बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स के लिये मैच खेले हैं।  

8.रविचंद्रन अश्विन – 324 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2007 में किया था। वह अभी भी टी20 फॉर्मेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं और उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 310 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स , दिल्ली, राजस्थान रॉयल्स और भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 

7. रविंद्र जडेजा – 332 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches
सम्बंधित खबरें

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने अपने करियर में भारत, सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयल, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 311 मुकाबले खेले हैं। जडेजा अभी भी टी20 क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 

6. शिखर धवन – 334 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी भी टी20 क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत, दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, नार्थ जोन, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेलते हुए कुल 331 मुकाबले खेले हैं।

5. सुरेश रैना – 336 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

पूर्व बाएँ हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपना टी20 करियर साल 2006 में शुरू किया था और साल 2023 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला खेला था। रैना ने अपने टी20 करियर में कुल 336 मैच खेले हैं। इस दौरान, उन्होंने भारत, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था।     

4. महेंद्र सिंह धोनी – 391 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी20 करियर में कुल 391 मुकाबले खेले हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में अभी भी खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में भारत, झारखण्ड, राइजिंग पुणे और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। 

3. विराट कोहली – 399 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2007 में शुरू किया था। वह अब तक कुल 399 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने भारत, दिल्ली और रायल चैलेंजर्स के लिए मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अभी हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

2. दिनेश कार्तिक – 401 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर में कुल 401 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह इस साल SA20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक नेअपने टी20 करियर में भारत, तमिलनाडु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 

1. रोहित शर्मा – 448 मैच

Top 10 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
Indian Player with Most T20 Matches

भारतीय वनडे एवं टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के आन-बान-शान कहे जाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 448 मुकाबले खेल चुके हैं और वह अब भी टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं।

हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने टी20 करियर में अब तक भारत, मुंबई इंडियंस, इंडिया ए और डेक्कन चार्जर जैसी टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:-टॉप 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More