पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे पीआर श्रीजेश, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन के खिलाफ अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।

PR Sreejesh will play his last international match against Spain in Paris Olympics 2024, wrote emotional post on social media

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उनका लंबे समय बाद ओलंपिक में सिल्वर मेडल या गोल्ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हालाँकि, अब वह स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं, जो अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) का भारत के लिए आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा।

PR Sreejesh will play his last international match against Spain in Paris Olympics 2024, wrote emotional post on social media
Indian Goalkeeper PR Sreejesh/ © X (@16Sreejesh)

बता दें कि, स्पेन की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने जा रही है। यह मुकाबला 08 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें किसी भी हाल में जीत हासिल करके मेडल जीतने पर होंगी।

स्पेन के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे पीआर श्रीजेश

PR Sreejesh will play his last international match against Spain in Paris Olympics 2024, wrote emotional post on social media
Indian Goalkeeper PR Sreejesh/ ©X (@16Sreejesh)

35 वर्षीय अनुभवी भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने गुरूवार को अपने X अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि वह आज [08 अगस्त को स्पेन के खिलाफ] भारत के लिए अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में उन पर विश्वास करने और उनके साथ खड़े रहने के लिए पूरे देश का शुक्रिया अदा किया है।

सम्बंधित खबरें

भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने X हैंडल पर भावुक शब्दों में लिखा:

जैसे ही मैं आखिरी बार पोस्ट के बीच खड़ा होऊंगा, मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से फूल जाएगा। एक सपने देखने वाले एक युवा लड़के से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है।

आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलूंगा। हर बचाव, हर डाइव, भीड़ की हर दहाड़ हमेशा मेरी आत्मा में गूंजती रहेगी। भारत, मुझ पर विश्वास करने के लिए, मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। यह अंत नहीं है, बल्कि यादगार यादों की शुरुआत है।

सदैव सपनों का संरक्षक। जय हिन्द 🇮🇳

खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं पीआर श्रीजेश

PR Sreejesh will play his last international match against Spain in Paris Olympics 2024, wrote emotional post on social media
PR Sreejesh/ ©ANI

साल 2006 में भारत की ओर से अपना अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी करियर शुरू करने वाले पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) लगातार कई मैचों में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की जीत में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। हॉकी के खेल में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2021 में देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार ‘खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया था।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More