Aman Sehrawat: भारतीय पहलवान अमन शेहरावत ने पहले ही ओलंपिक में रचा इतिहास, महज 21 की उम्र में तोड़ डाला यह रिकॉर्ड  

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपना छठवां पदक हासिल कर लिया है। ये पदक कुश्ती की स्पर्धा में अमन शेहरावत (Aman Sehrawat) ने जीता है।

Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपना छठवां पदक हासिल कर लिया है। ये पदक कुश्ती की स्पर्धा में अमन शेहरावत (Aman Sehrawat) ने जीता है। अमन इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल मैच में एकतरफा जीत हासिल की है। इस जीत के बाद उन्होंने फाइनल में ना पहुंचने के कई कारण बताएं हैं और उन्होंने कहा है कहा है कि उनसे कहा पर चूक हो गई है।   

अमन शेहरावत ने रचा इतिहास

पेरिस ओलंपिक में भारत के पहलवान अमन शेहरावत (Aman Sehrawat) ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भर वर्ग की स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। अमन ओलंपिक में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले भारत के सबसे यूवा एथलीट बन गये हैं। उन्होंने भारत के लिए मात्र 21 साल 24 दिन की उम्र में मेडल जीत लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम दर्ज था।

Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.
Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.

पीवी सिंधु ने साल 2016 के ओलंपिक में अपना पहला ओलंपिक मेडल महज 21 साल 1 महीने 14 दिन की उम्र में जीता था। अमन ने सबसे कम उम्र में यह कारनामा करके इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फाइनल में न पहुँच पाने का दर्द जाहिर किया है। 

 सेमीफाइनल में हुई चूक

भारतीय पहलवान अमन शेहरावत (Aman Sehrawat) ने ब्रांज मेडल मैच में पुअर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 के अंतर से हराकर मेडल जीता। मेडल जीतने के बाद अमन ने इस जीत को पूरे देश और अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया।

सम्बंधित खबरें
Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.
Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.

इसके बाद उन्होंने सेमीफाईनल मैच के बारें में बात की और कहा कि उस मैच में थोड़ा सा कंफ्यूज हो गए थे और शुरुआत में ही विपक्षी पहलवान को ज्यादा पॉइंट्स देने की गलती कर बैठे थे। इस मुकाबले से उन्हें एहसास हुआ है कि बड़े मैचों में अगर शुरुआत में विपक्षी खिलाड़ी को ज्यादा पॉइंट्स दे दिए तो मुकाबले में दोबारा वापसी कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

पहले ओलंपिक में ही शानदार प्रदर्शन

अमन शेहरावत (Aman Sehrawat) ने अपने पहले ही ओलंपिक में मेडल जीतकर शानदार शुरुआत की है। उन्होंने इस ओलंपिक में भारत की ओर से एकमात्र पुरुष पहलवान थे। इस पहलवान ने पिछले साल अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने अपने गुरु रवि दहिया को ट्रायल में हराकर क्वालीफायर टूर्नामेंट में पहुँचे थे।

Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.
Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.

इसके बाद उनको ओलंपिक का कोटा हासिल हुआ था। इस  भारतीय पहलवान ने अपने पहले ही ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन किया है जिसके लिए पूरा देश अमन की इस कमाल के प्रदर्शन की सराहना कर रहा है।  

सेमीफाइनल नही था आसान 

Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.
Aman Sehrawat: Indian Wrestler Aman Sehrawat Has Already Created History in the Olympics, Breaking this Record at the Age of Just 21.

कुश्ती की 57 किग्रा भर वर्ग के सेमीफाइनल मैच में अमन शेहरावत का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 पहलवान जापान के रेई हिगुची (Rei Higuchi) से हुआ था। इस मैच में भारतीय पहलवान को 10-0 के अंतर से हार का सामना कारण पड़ा था।

इसके बाद जापानी पहलवान ने फाइनल मुकाबले को खेला और उसमे भी जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया और भारतीय पहलवान अमन शेहरावत को ब्रांज मेडल से ही संतुष्ट करना पड़ा। 

यह भी पढ़े:- Arshad Nadeem: जानिए कौन हैं अरशद नदीम, जिन्होंने 16 साल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त बनाया नया रिकॉर्ड

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More