Arshad Nadeem: जानिए कौन हैं अरशद नदीम, जिन्होंने 16 साल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त बनाया नया रिकॉर्ड
पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में वों कारनामा किया है जिसको किसी को उम्मीद नही थी।
Arshad Nadeem: Know Who is Arshad Nadeem, Who Broke the Record of 16 Years and Made a New Record
पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में वों कारनामा किया है जिसको किसी को उम्मीद नही थी। जेवलिंग थ्रो के अपने पहले प्रयास में ही नर्वस नजर आ रहे अरशद ने अपने दूसरे प्रयास में थ्रो फेककर सभी को हैरान कर दिया और इसी के साथ ओलंपिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते चले गए।
पाकिस्तान के जेवलिंग थ्रोवर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का निशाना पार कर ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ डाला। अरशद ने पाकिस्तान के पहला व्यक्तिगत गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया और इसी के साथ नंबर वन पोजीशन पर भी आ गए हैं।
अरशद ने बनाया नया रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में पाकिस्तान के इस जाबांज जेवलिंग थ्रोवर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर भाला फेक कर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को भी पीछे कर दिया। उनके इस कारनामें ने ओलंपिक के सारे रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया। भारत के साथ साथ पूरा देश अरशद के इस प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है।
नीरज चोपड़ा की माँ ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि वों भी तो हमारा बेटा है। नीरज ने 89.45 मीटर के साथ दूसरे और ग्रेनेडा के एंडरसन पिटर 88.54 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहें।
कौन हैं अरशद नदीम ?
अरशद नदीम (Arshad Nadeem) एक पाकिस्तानी भाला फेक खिलाड़ी हैं वह 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक में ओलंपिक चैंपियन हैं। उनका जन्म 2 जनवरी 1997 को पाकिस्तान के पंजाब के मियां चन्नू में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
वह आठ भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े हैं, अरशद अपने शुरूआती स्कूली दिनों में ही असाधारण बहुमुखी एथलीट थे। अरशद नदीम एक पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी हैं। वह 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हैं।
नदीम ने किया 40 साल के सूखे को खत्म
पाकिस्तान के जेवलिंग थ्रोवर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल अपने नाम करके इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 32 साल के इस सूखे को खत्म किया और अपने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर सभी को शानदार तोहफा दिया है।
नदींम ने पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद गोल्ड जीता है। पाकिस्तान ने ओलंपिक में अंतिम गोल्ड मेडल 1984 और लास्ट मेडल 1992 में हासिल किया था जिसे हॉकी टीम ने जीता था। इससे पहले मोहम्मद वसीर (Mohammad Wasir) ने 1960 रोम ओलंपिक में और बॉक्सिंग में हुसैन शाह ने 1988 सियोल ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता था। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के लिए अरशद गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।
We are always natural friends 🇵🇰💕🇮🇳#ArshadNadeem #NeerajChopra #PakistanZindabad #GOLD #OlympicGamesParis pic.twitter.com/5YyuWORRk7
— Arshad Nadeem 🇵🇰 (@ArshadNadeemPak) August 8, 2024
आखिरी वार शानदार
अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने अपने आखिरी प्रयास में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी प्रयास में भी 91.79 मीटर से अधिक दूरी भाला फेक कर पूरी दुनिया को अपना हुनर दिखाया। बता दें कि अरशद नदीम नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के अच्छे दोस्त भी हैं वह नीरज के साथ कई बार पोडियम फिनिश कर चुके हैं।
हालाँकि, टोक्यो ओलंपिक में अरशद नाकामयाब रहे थे अरशद टोक्यो में 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे लोग सदियों तक याद रखेंगे।
The unity we truly deserve ! Neeraj Chopra and Arshad Nadeem ! pic.twitter.com/YowZQMb3Gy
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) August 8, 2024
अरशद नदीम ने तोड़ डाला यह रिकॉर्ड
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में नार्वे के भाला फेक खिलाड़ी थार्किल्डसेन एंड्रियास( Tharkildsen Andreas) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर की दूरी पर जेवालिंग फेंका था। अरशद ने अब 92.97 के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है।
यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर नीरज की माँ का बड़ा बयान, बोली …. चोटिल होने के बाद भी
यह भी पढ़ें:– Paris Olympics: विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार देगी इतने पैसे, CM नायब सिंह ने किया ऐलान