राजस्थान रॉयल्स में कुमार संगकारा को रिप्लेस कर सकते हैं राहुल द्रविड़

रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में कुमार संगकारा को रिप्लेस कर सकते हैं।

Rahul Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan Royals

हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है की भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) राजस्थान रॉयल्स में एक बड़ी जिम्मेदारी सँभालने जा रहे हैं। खबर आई है कि, द्रविड़ आईपीएल के पहले सीजन की चैम्पियन टीम में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को रिप्लेस करने जा रहे हैं।

बता दें कि, राहुल द्रविड़ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं और वह कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। अब वह एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, कुमार संगकारा को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बड़ा ऑफर मिला है, जिसके चलते वह आईपीएल टीम में अपने पद को छोड़ सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

Rahul Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan Royals
Rahul_Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan_Royals

रिपोर्ट की मानें तो, राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में मुख्य कोच के रूप में कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं। बता दें कि, संगकारा को राजस्थान रॉयल्स का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें पहली बार 2021 में बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला था।

संगकारा को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मिला बड़ा ऑफर

Rahul Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan Royals
Rahul Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan Royals

खबर मिली है कि, कुमार संगकारा को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेटर बोर्ड की ओर से बड़ा ऑफर मिला है, जिसके चलते वह राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद छोड़ सकते हैं। दरसल, मैथ्यू मोट के इस्तीफ़ा देने के बाद इंग्लैंड व्हाइट बॉल टीम के मुख्य कोच का पद रिक्त है। इसीलिए, संगकारा को उस पद के लिए ऑफर किया गया है।

बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने पिछले तीन सालों से आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालाँकि, वह आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके चलते वह प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सके थे। इसके अलावा, उन्होंने 2022 का फाइनल खेला था, जबकि 2024 में प्लेऑफ में पहुँचे थे।

Rahul Dravid can replace Kumar Sangakkara in Rajasthan Royals
Rahul Dravid & Sanju Samson in Rajasthan_Royals

अपनी कोचिंग में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने से निश्चित ही उनको फायदा मिलेगा। इसके अलावा, सबसे अच्छी बात यह है कि, द्रविड़ रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छी तरह से समझते हैं और वर्तमान कप्तान संजू सैमसन को इस टीम के साथ जोड़ने में उनका सबसे बड़ा योगदान था। अब दोनों ही एक-साथ टीम की जीत में रणनीतियां बनाते हुए नजर आएँगे।

 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More