पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने IPL में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए बाकी क्रिकेट बोर्ड्स से BCCI के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
उनका कहना है कि अगर भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेते, तो बाकी बोर्ड्स को भी अपने खिलाड़ियों को IPL में भेजना बंद कर देना चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान इस साल लगभग 30 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों को लेकर विवाद बना हुआ है। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो मैच को दुबई शिफ्ट कर दिया जाएगा, क्योंकि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी नहीं है।
इंजमाम ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान
इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़िए, बड़े खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेलते। बाकी बोर्ड्स को भी अपने खिलाड़ियों को IPL में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर BCCI अपने खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, तो दूसरे बोर्ड्स को भी स्टैंड लेना चाहिए।”
BCCI की पॉलिसी पर उठे सवाल
BCCI की नीति के अनुसार, कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। अगर कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलना चाहता है, तो उसे पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होता है। केवल इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट और लिस्ट ए मैचों में खेलने की अनुमति दी जाती है।
दिलचस्प बात यह है कि कई विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने के लिए अपने इंटरनेशनल मैचों को छोड़ देते हैं। 2019 वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ियों ने IPL के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम की सीरीज से किनारा कर लिया था।
IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की नहीं है अनुमति
IPL के पहले सीजन 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे, लेकिन मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी गई। केवल अजहर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता लेने के बाद IPL में हिस्सा लिया था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला था।
क्या विदेशी बोर्ड्स उठाएंगे कदम?
इंजमाम के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स BCCI के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे? फिलहाल, IPL दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इसमें खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। ऐसे में बोर्ड्स के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा।
इंजमाम का बयान क्रिकेट जगत में हलचल मचा सकता है, लेकिन BCCI की ताकत और IPL की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य बोर्ड्स के लिए ऐसा कदम उठाना मुश्किल होगा। हालांकि, ये बयान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर जारी विवाद को और गहरा कर सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।